ये युवक आए पुलिस की पकड़ में
viedo story : कैफे में अवांछनीय गतिविधियों की शिकायत पर छह टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने मंडावा मोड़ क्षेत्र में संचालित एक दर्जन कैफे पर दबिश दी। कैफे में जांच की गई तो सामने आया कि लकड़ी के कैबिन बनाकर पर्दे लगा रखे हैं और अंदर कम रोशनी में युवक-युवतियां अवांछनीय गतिविधियां कर रहे हैं।
झुंझुनू•Feb 04, 2023 / 01:01 pm•
Jitendra
झुंझुनूं के एक दर्जन कैफे पर पुलिस ने डाली रेड, चार कैफे संचालकों समेत 30 को पकड़ा
Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं के एक दर्जन कैफे पर पुलिस ने डाली रेड, चार कैफे संचालकों समेत 30 को पकड़ा