scriptझांसी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ा एक्‍शन, सीओ, थाना प्रभारी समेत इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज | Patrika News
झांसी

झांसी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ा एक्‍शन, सीओ, थाना प्रभारी समेत इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

समथर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आंच अब थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों पर आ गई है। मामले में बड़ा एक्‍शन लेते हुए सीओ, थाना प्रभारी समेत इन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।

झांसीOct 03, 2024 / 02:02 pm

Prateek Pandey

Jhansi Patakha Factory News

झांसी में जंगल में अवैध रूप से बन रहे थे पटाखे

मामले में एसएसपी सुधा सिंह ने थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदोरिया सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। इतना ही नहीं सीओ मोठ हरिमोहन सिंह, थाना अध्यक्ष समथर अजमेर सिंह, दरोगा मिथिलेश, सिपाही राकेश और रोहित की प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी गई है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल मंगलवार को झांसी के समथर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में एक विस्फोट हुआ था जिसमें तकरीबन आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में सात महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही वरतने वाले समथर थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही साथ सीओ मौठ हरिमोहन सिंह के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, आखिरी डेट से पहले ऐसे करें आवेदन

जंगल में अवैध रूप से बन रहे थे पटाखे

अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालक बन्ने खां के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस था लेकिन वह अवैध रूप से जंगल में टीन शेड लगाकर पटाखों का निर्माण कर रहा था। इस फैक्ट्री में मजदूरों से पटाखा बनवाने का काम कराया जाता था। विस्फोट के समय करीब 12 मजदूर अवैध पटाखा फैक्ट्री में मौजूद थे और काम कर रहे थे, जैसे ही यह घटना हुई वैसे ही वहां चीख पुकार मच गई। फिलहाल अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिक पर झांसी पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Jhansi / झांसी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ा एक्‍शन, सीओ, थाना प्रभारी समेत इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो