नागपुर के बाद दूसरी सबसे बड़ी संतरा मंडी
भवानीमंडी से देश ही नहीं बल्कि विदेश तक संतरे की सप्लाई होती है। मंडी का संतरा स्वाद में खट्टा-मिठ्ठा होने के कारण इसकी ज्यादा मांग रहती है। इन दिनो खेत से लेकर संतरा मंडी तक किसानों व व्यापारियों की चहल-पहल दिखाई दे रही। संतरा व्यापारी आफताब चौधरी नीटू व गब्बर चौधरी ने बताया कि शनिवार को संतरा मंडी में 5 हजार मन संतरा बिकने आया है। जिसका भाव 300 से लेकर 1000 रूपए प्रति मन रहा है।
कश्मीर व यूपी के व्यापारी आए
गब्बर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कश्मीर व यूपी के व्यापारी भवानीमंडी की संतरा मंडी में संतरे की खरीद के लिए आ चुके हैं। यहां से अभी ज्यादातर गाडिय़ां कश्मीर व यूपी में ही जा रही है। फरीद अहमद जुगनू ने बताया कि गत वर्ष से संतरे कि आवक कम है। संतरे की कमी होने के कारण किसानों को भाव भी अच्छे मिलने के आसार लग रहे हैं। साउथ में ज्यादा मांग
क्षेत्र के संतरे की ज्यादातर मांग दक्षिण भारत में बढ़ रही है। संतरा व्यापारी चिराग चौधरी ने बताया कि हमारा संतरा अभी हरा है। कलर आने पर साउथ में संतरे की काफ़ी बढ़ जाएगी। वर्तमान में साउथ की दो दिन से संतरे की गाडिय़ां भर कर जा रही है। बंगाल, कोलकाता, केरल, कर्नाटक व तमिलनाडू के व्यापारियों की भी मांग रहती है। व्यापारी यहीं से संतरा खरीद कर छटनी कर ग्रेडिंग का काम कर रहे हैं। इस कार्य को लेकर मंडी में महिला-पुरूष मजदूर लगे हुए हैं।