scriptझालरापाटन का सूर्य मंदिर, जहां 110 फीट ऊंचे शिखर पर चढकऱ चढ़ाते हैं ध्वज | The Sun Temple of Jhalrapatan, where the flag is raised by climbing th | Patrika News
झालावाड़

झालरापाटन का सूर्य मंदिर, जहां 110 फीट ऊंचे शिखर पर चढकऱ चढ़ाते हैं ध्वज

झालरापाटन. देवस्थान विभाग व पदमनाभ स्वामी ध्वज सेवा समिति नंदीगण के तत्वावधान में बुधवार को सूर्य मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई।

झालावाड़Oct 06, 2022 / 10:25 am

Abhishek ojha

झालरापाटन का सूर्य मंदिर, जहां 110 फीट ऊंचे शिखर पर चढकऱ चढ़ाते हैं ध्वज

झालरापाटन का सूर्य मंदिर, जहां 110 फीट ऊंचे शिखर पर चढकऱ चढ़ाते हैं ध्वज

झालरापाटन. देवस्थान विभाग व पदमनाभ स्वामी ध्वज सेवा समिति नंदीगण के तत्वावधान में बुधवार को सूर्य मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई। संकट मोचन हनुमान मंदिर से सुबह शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर के शिखर पर चढ़ाई जाने वाली ध्वजा व पदम नाभ स्वामी ध्वज सेवा समिति के नंदी गण अर्जुन सोनी के साथ जयकारा लगाते हुए सूर्य मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर के पुजारी सत्यनारायण शर्मा ने उन्हें भगवान पदम नाभ की पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद सभी सदस्यों ने बालाजी की पूजा अर्चना की। इसके बाद अर्जुन सोनी और उसके सहयोगी चंद्रेश शर्मा, विजय सेन, विक्रम ठाकुर ने शिखर की सुरली पर विराजमान भगवान गणपति की पूजा अर्चना की। समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर रावल एवं सचिव अशोक सेन से सहमति लेकर ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ सोनी और उसके सहयोगी मंदिर के 65 फीट ऊंचे शिखर पर स्थित 45 फीट ऊंचे ध्वज दंड पर 10 फीट लंबा ध्वज लेकर चढ़े और उस पर ध्वजा लहराई। इसके साथ ही ध्वज दंड पर लाइट लगाई। इस ²श्य को देखने के लिए मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल के राधेश्याम चौरसिया, हरिप्रसाद शर्मा, रामचंद्र कुशवाहा, ईश्वर खत्री ने सोनी का साफा बांधकर, गोङ्क्षवदपुरा निवासी राजू लोधा ने अपनी ओर से सोने का लॉकेट पहनाकर सम्मान किया। आनंद धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में मंदिर के 81 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। अनिल कसेरा, राकेश पंडित ने शिखर पर चढकऱ नई ध्वजा चढ़ाई। समिति के अमित सेन, लक्ष्मीकांत गोयल, कविम जैन, मुकेश सक्सेना, अशोक डड्डा, नरेंद्र चतुर्वेदी, अरङ्क्षवद राणा, जीतू शर्मा, मनोज खंडेलवाल, प्रहलाद पाटीदार, अनिल जैन, राधेश्याम आचोलिया, सोनू शर्मा, नरेंद्र पंडित, विनोद पंडित ने ध्वज चढ़ाने वालों का सम्मान किया।

Hindi News / Jhalawar / झालरापाटन का सूर्य मंदिर, जहां 110 फीट ऊंचे शिखर पर चढकऱ चढ़ाते हैं ध्वज

ट्रेंडिंग वीडियो