दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत, गुस्साई भीड़ ने शव को हाइवे पर रखकर लगा दिया जाम
इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में गंगधार पुलिस उपअधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत कर नामजद आरोपियों गोपालसिंह व कुशालसिंह की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस पर टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार किया।
शिक्षिका स्कूल से लौट रही थी घर, रोडवेज बस ने कुचला, दर्दनाक मौत
हत्या का कारण:
पुलिस ने बताया कि गोपालसिंह को उसकी पत्नी और मृतक कुशालसिंह के बीच प्रेम प्रसंग होने और अवैध संबंधों का शक होने के कारण आरोपियों गोपालसिंह व उसके सगे भाई कुशालसिंह ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी अमरनाथ जोगी, कांस्टेबल बिजेश कुमार, रवि कुमार, बृजेश कुमार, हनुमान और योगेन्द्रसिंह आदि शामिल रहे।