एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि लाडनूं निवासी पटवारी भींयाराम डूकिया पुत्र भंवराराम डूकिया आत्महत्या की है। वह विद्या नगर कॉलोनी में किराए के मकान में साथी पटवारियों के साथ रहता था। वह कुछ दिनों से अवकाश पर था। पहले वह पिड़ावा हल्के का पटवारी था। कुछ समय पहले ही तहसील में वापस आया था चारण ने बताया कि भींयाराम का कुछ समय पहले ही विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ था, वह गुरुवार को ही कार्यमुक्त होने वाला था, उससे पहले ही बुधवार को उसने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार व थानाधिकारी सत्यनारायण मालव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था।
Rajasthan Politics: सचिन पायलट को कांग्रेस ने दिया तगड़ा झटका, सीएम गहलोत को विशेष तवज्जो, जानिए मायने
पुलिस ने कमरे के दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर भींयाराम कमरे के पास बने बाथरूम में खुली जगह में रस्सी से फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को फं दे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के साथ रह रहे पटवारी महेंद्र ने बताया कि वह बुधवार सुबह 9 बजे कमरे से निकलकर फील्ड में चला गया था। उनका दूसरा साथी पटवारी चिमनाराम 11 बजे कमरे से चला गया था। करीब दोपहर 12 बजे जब महेंद्र वापस कमरे पर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। तलाश करने पर भींयाराम फंदे लटका मिला।
डिप्रेशन में था
जानकारों के अनुसार गत 23 फ रवरी को एक समाचार पत्र में पिड़ावा में बेशकीमती चार बिस्वा जमीन के फर्जी नामांतरण की खबर प्रकाशित हुई। इस खबर में अपना नाम आने से पटवारी भींयाराम डिप्रेशन में चल रहा था। इसके बाद वह अवकाश पर चला गया था।