खानपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सोमवार को विधायक सुरेश गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख चिकित्सकों व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खरी-खरी सुनाई।
निरीक्षण के दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भवानीशंकर गुर्जर, चांदखेड़ी निवासी संजय गुर्जर व जनपद अमरलाल वर्मा ने विधायक को बताया कि अस्पताल में भर्ती वार्डों व प्रसूती वार्ड में नर्सिंग कर्मचारियों के बजाय स्वीपरों से काम करवाया जा रहा है।
चांदखेड़ी निवासी संजय गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीजी मिश्रा अस्पताल के बाहर अपना क्लिीनिक चला रहे हैं बाकी डॉक्टर अस्पताल में मननर्जी से आते हैं। विधायक ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नर्सिंग कर्मचारियों व संविदाकर्मियों की क्लास लेकर उपस्थिति पंजिका व कार्य को लेकर पूरी जानकारी ली गई। जानकारी करने पर संस्थान में 45 संविदाकर्मी कार्यरत होने की जानकारी दी गई लेकिन मौके पर 20 कार्मिक ही पाए गए।
रात 8 बजे बाद नहीं मिलता उपचार
रात 8 बजे बाद अस्पताल सहित पूरे कस्बे में किसी भी चिकित्सक द्वारा रोगियों को परामर्श नहीं दिया जाता है। अस्पताल में इमरजेंसी या दुर्घटना का मामला आने पर उपचार व भर्ती करने के बजाय चिकित्सकों द्वार उसे झालावाड़ रेफर कर दिया जाता है। इसके अलावा रात्रि में अस्पताल में संचालित उपभोक्ता भंडार की दुकानें नहीं खुलने से रोगी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इस पर विधायक ने चिकित्सकों से कार्य में सुधार करने के निर्देश देकर खरी खोटी सुनाई। विधायक ने वार्डो में गंदगी व निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए। डॉ. राजेन्द्र सोनी ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी चल रही है। आवास व सुविधाओं के अभाव में यहां पदस्थापित होने वाले चिकित्सक अपना स्थानान्तरण करवा लेते हैं। अस्पताल भवन छोटा होने से इसे अन्यत्र स्थानान्तरित कर पर्याप्त चिकित्सक लगाए जाए।
20 दिन में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं तो धरना देंगे
विधायक गुर्जर ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान से वार्ता कर कहा कि 20 दिन में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में धरना दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवराजसिंह गुर्जर, पूर्व जनपद सत्यनारायण कक्कड़, कांग्रेस प्रवक्ता हनुमान रामावत, पूर्व उपसरपंच रिंकू गुर्जर, पूर्व युकां अध्यक्ष शिवम गुप्ता, वार्ड पंच महेन्द्र यादव, राहुल मीणा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक पहुंचे तो 3 वर्ष बाद शुरू हुई सोनोग्राफी
सोमवार को विधायक सुरेश गुर्जर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे तो तीन वर्ष पहले आई सोनोग्राफी मशीन को शुरू किया गया। यहां लम्बे समय से सोनोग्राफी सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इस पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ को सीएचसी खानपुर में सोनोग्राफी सुविधा आरम्भ करने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र गोपाल मिश्रा ने बताया कि सीएचसी पर गायनिक सर्जन डॉ. नरेन्द्र स्वामी द्वारा सोनोग्राफी की जा रही है। सीएचसी पर 27 रोगियों की निःशुल्क सोनोग्राफी की गई है।