– शैक्षिक सत्र 2025-26 में राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल की ओर से निशुल्क पुस्तकें पीईईओ या शहरी नोडल यूसीईईओ तक पहुंचाई जाएगी। – विद्यार्थी के अभिभावक यदि आयकरदाता हैं तो शाला दर्पण के प्रपत्र 9 में उसकी प्रविष्टि होगी।
– पोर्टल पर सत्र 2024-25 के वितरण की शत- प्रतिशत प्रविष्टि के बाद विद्यालय स्तर से प्रारंभिक स्टॉक,वितरित स्टॉक व अंतिम शेष स्टॉक दर्ज करना होगा। -अंतिम शेष गलत लॉक होने की स्थिति में मांग भी त्रुटि पूर्ण जनरेट होती है, इसलिए पोर्टल पर स्टॉक लॉक करने से पूर्व प्रत्येक नोडल या विद्यालय नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक प्राप्ति, विद्यार्थी वितरण व अंतिम शेष का सत्यापन किया जाएगा।
– विद्यालयों की ओर से मांग लॉक करनें की अवधि 27 जनवरी तक एवं नॉडल मांग लॉक करने की अवधि 28 जनवरी से 3 फरवरी तक रहेगी। -कक्षा 2 से 10 एवं कक्षा 12 की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की मांग, गत वर्ष की भांति पिछली कक्षा के नामांकन को आधार मानकर अगली कक्षा की मांग का निर्धारण किया जाएगा।
-कक्षा 6 से 10 तक तृतीय भाषा के विद्यार्थियों की संख्या तथा कक्षा 11 व 12 में वैकल्पिक विषयों में विद्यार्थियों की संख्या का मिलान सावधानी पूर्वक करते हुए त्रुटि होने पर, अद्यतन कर लॉक करें।