scriptलंबित मांगों के विरोध में पटवार संघ ने निकाली रैली | Patrika News
झालावाड़

लंबित मांगों के विरोध में पटवार संघ ने निकाली रैली

झालावाड़. राजस्थान पटवार संघ ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर विवेकानंद छात्रावास से मिनी सचिवालय तक रैली निकाल कर 9 सूत्री मांगपत्र जिला कलक्टर को सौंपा। जिलेभर के करीब 150 से अधिक पटवारी रैली में शामिल हुए। ये पटवारियों की प्रमुख मंागे- पटवारियों की लंबित मांगों में पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए […]

झालावाड़Jan 21, 2025 / 11:46 am

harisingh gurjar

झालावाड़. राजस्थान पटवार संघ ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर विवेकानंद छात्रावास से मिनी सचिवालय तक रैली निकाल कर 9 सूत्री मांगपत्र जिला कलक्टर को सौंपा।

जिलेभर के करीब 150 से अधिक पटवारी रैली में शामिल हुए। ये पटवारियों की प्रमुख मंागे- पटवारियों की लंबित मांगों में पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 करने, गिरदावरी एप में गिरदावरी कार्य पटवारियों से किए जाने, भानोत कमेटी की वित्तीय स्वीकृति लागू करने, लंबित डीपीसी पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी,एनटीएसपी क्षेत्र की वर्ष 2022-23 की पटवारी से वरिष्ठ पटवारी पद की रिव्यू डिपीसी एवं डैफर्ड एवं लिफाफा बंद प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाएं।752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधित पत्रावली गत एक वर्ष से लंबिल है।

संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं-

संसाधन व कार्यालय द्वारा फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाएं। भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाएं। तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुननिर्धारण किए जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लंबित है। भू- प्रबन्ध आयुक्त द्वारा 1 अप्रेल 2023 की स्थिति में नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त कर नई सूची जारी करने, हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशरी भत्तों में बढ़ोतरी की मांग की गई। उक्त मांगों का आज तक निस्तारण नहीं होने से पटवार संघ में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में पटवार संघ के जिलाध्यक्ष बालमुकन्द मालव, अमित शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

रैली के रूप में पहुंचे ज्ञापन देने-

जिलेभर के पटवारियों ने अपनी लंबित मांगों के विरोध में सोमवार मिनी सचिवालय में प्रदर्शन कर कलक्टर को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Jhalawar / लंबित मांगों के विरोध में पटवार संघ ने निकाली रैली

ट्रेंडिंग वीडियो