पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले मांगे 50 हजार
झाबुआ के कल्याणपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर अर्पित कुमार नायक ने दिनेश मकवाना नाम के शख्स से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले 50 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। फरियादी दिनेश ने बताया कि उसके भाई रमेश की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम कल्याणपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ था। वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए गया तो रिपोर्ट के बदले डॉक्टर अर्पित कुमार ने 50 हजार रूपए मांगे। जिसकी शिकायत उसने इंदौर लोकायुक्त से की थी। शक हुआ तो पैसे लेने से किया इंकार
लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर आवेदक दिनेश मकवाना को रिश्वत के 50 हजार रूपए देने के लिए डॉक्टर अर्पित कुमार नायक के पास भेजा। लेकिन शायद डॉक्टर अर्पित कुमार को पकड़ाने का शक हो गया तो उसने रिश्वत लेने से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में लोकायुक्त की टीम ने मोबाइल पर हुई कॉल डिटेल के आधार पर रिश्वतखोर डॉक्टर अर्पित कुमार नायक के खिलाफ कार्रवाई की।