प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी में था मथियास, पुलिस ने पहले ही उठा लिया
मथियास को बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे जिला बदर का आदेश तामील करवाया गया। आदेश मिलने के बाद मथियास भूरिया गुरुवार सुबह 11 बजे गोपाल कॉलोनी में गोपाल मंदिर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखने वाले थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई। करीब 11 बजे वे गोपाल मंदिर के सामने खड़े थे। तभी कोतवाली प्रभारी आरसी भास्करे दल बल के साथ पहुंचे और मथियास को हिरासत में ले लिया।अपनी ही पार्टी के निशाने पर थे मथियास
मथियास लगातार कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध बयान देकर पार्टी के निशाने पर आ गए थे। गत 17 अगस्त को उन्हें राणापुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया। इसके बाद जब मथियास मुखर हुए तो 26 अगस्त को कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया। इस नोटिस में स्पष्ट किया गया कि पार्टी संगठन एवं जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध उनके द्वारा लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। उक्त आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। मथियास ने नोटिस का जवाब दिया, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति इससे संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद गत 8 सितंबर को मथियास को पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया।आरोपी को जेल भेज दिया है
माननीय जिला दंडाधिकारी महोदय के द्वारा आरोपी मथियास भूरिया के विरुद्ध जिला बदर का आदेश पारित किया गया था। सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वह झाबुआ शहर में आकर कुछ संज्ञेय अपराध घटित करने वाला है। ऐसे में एहतियात कोतवाली पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत हिरासत में लिया। इसके पश्चात आरोपी को एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जहां से उसे जेल भेजा गया है।पद्म विलोचन शुक्ल, एसपी, झाबुआ