अब तक 115 एपिसोड आ चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी। अब तक 115 एपिसोड आ चुके हैं। इसमें से 80 एपिसोड का भीली भाषा में अनुवाद हो चुका है।
कुछ वाक्य भीली में भी नहीं
कुछ वाक्य भीली में भी नहीं
भीली भाषा में अनुवाद का कार्य उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहा है। इसके लिए झाबुआ, रामा और राणापुर ब्लॉक के 80 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग रविन्द्र सिंह सिसौदिया बताते हैं कि कई बार उन्हें जो व्याकांश अनुवाद करने के लिए दिए जाते हैं। इनमें से कुछ भीली भाषा में नहीं मिल पाते। जैसे सूचना प्रसारण। ऐसे में इन शब्दों को जस का तस लिखते हैं।
हमारी टीम अच्छा कार्य कर रही है
एआई बेस्ड ट्रांसलेशन टूल के तहत हमारी टीम भीली बोली के अनुवाद का कार्य बेहतर ढंग से कर रही है। इस टीम के 80 सदस्यों को सम्मानित भी किया गया है।