scriptउजाले में होगा भरत मिलाप, पूरी रात मिलेगी बिजली | Light will overnight on Bharat solder drama in Jaunpur | Patrika News
जौनपुर

उजाले में होगा भरत मिलाप, पूरी रात मिलेगी बिजली

नगर पालिका परिषद सभागार में मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा हुई

जौनपुरOct 20, 2015 / 07:22 pm

यूपी ऑनलाइन

demo pic

demo pic

जौनपुर. नगर पालिका परिषद सभागार में मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा हुई। सभासदों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर सुबह से बारह बजे रात तक जनरेटर से मार्ग प्रकाश व्यवस्था दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही मांग किया कि 28 व 29 अक्टूबर की रात होने वाले भरत मिलाप में पूरी रात जनरेटर से प्रकाश व्यवस्था दी जाय। बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त किया।

नगर में साफ-सफाई, फागिंग आदि व्यवस्था पर संतोष जताया। नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने सभासदों से अपील किया कि वे अपने वाडरें में साफ-सफाई, फागिंग, मार्ग प्रकाश आदि व्यवस्था पर नजर रखें। यदि कहीं कोई आवश्यकता हो तो अपना सुझाव अवश्य दें। पर्व त्योहारों पर नगर में भीड़भाड़ अधिक हो रही है। सभी लोग पर्व त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Hindi News / Jaunpur / उजाले में होगा भरत मिलाप, पूरी रात मिलेगी बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो