scriptक्रिकेटर संग शादी करने वाली जौनपुर की दूसरी बेटी बनेंगी Priya Saroj, 13 फरवरी के बाद होगी सगाई | Priya Saroj Rinku Singh engagement date 2nd Jaunpur daughter to marry cricketer | Patrika News
जौनपुर

क्रिकेटर संग शादी करने वाली जौनपुर की दूसरी बेटी बनेंगी Priya Saroj, 13 फरवरी के बाद होगी सगाई

Priya Saroj Engagement: मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज जौनपुर की दूसरी बेटी होंगी, जिनकी शादी क्रिकेटर से होगी। दोनों की सगाई 13 फरवरी के बाद होगी।

जौनपुरJan 18, 2025 / 12:57 pm

Sanjana Singh

Priya Saroj

Priya Saroj

Priya Saroj and Rinku Singh: मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज जौनपुर की दूसरी बेटी होंगी, जिनकी शादी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से होगी। इससे पहले, जौनपुर के जफराबाद की मूल निवासी और पूर्व भारतीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य प्रतिमा सिंह की शादी क्रिकेटर इशांत शर्मा से हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह एक-दूसरे को पहले से ही पसंद करते थे। प्रिया के परिवार के अनुसार, दोनों के बीच पहले से करीबी संबंध थे, लेकिन रिंकू की इच्छा थी कि जब तक प्रिया के पिता अपनी सहमति न दें, वह शादी नहीं कर सकते।

वैवाहिक कार्यक्रम में शुरू हुई रिश्ते की बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने क्रिकेटर रिंकू सिंह के माता-पिता से मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव रखा। इस बातचीत के बाद शादी को लेकर चर्चाएं आगे बढ़ी हैं। विधायक तूफानी सरोज ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि अलीगढ़ में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान इस प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी। यह भी उल्लेखनीय है कि तूफानी सरोज का एक दामाद पहले से ही अलीगढ़ में जज के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें

क्या पहले से ही दोस्त थे Rinku Singh-Priya Saroj? पिता ने खोला राज, सामने आई सगाई की डेट

13 फरवरी के बाद होगी सगाई

तूफानी सरोज ने जानकारी दी कि शादी के संबंध में दोनों परिवारों के बीच सभी निर्णय ले लिए गए हैं। सगाई और शादी की तारीख संसद सत्र के बाद तय की जाएगी, और सगाई लखनऊ में आयोजित की जाएगी। संसद सत्र 30-31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद सगाई और शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Hindi News / Jaunpur / क्रिकेटर संग शादी करने वाली जौनपुर की दूसरी बेटी बनेंगी Priya Saroj, 13 फरवरी के बाद होगी सगाई

ट्रेंडिंग वीडियो