Jaunpur Accident:
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदम अकबरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में अरुन कुमार 32 वर्ष तथा आरती 18 वर्ष केराकत थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तथा बबीता 10 वर्ष लाइन बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के दो सगे भाई बहन की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एसपी बोले- ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों की मृत्यु हो गई है। जिसमें एक का नाम अरुन कुमार 32 वर्ष तथा आरती 18 वर्ष तथा एक बच्ची शामिल है। आरती और अरुण सगे भाई बहन हैं। जो केराकत थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बबीता 10 वर्ष जो थाना क्षेत्र लाइन बाजार की रहने वाली है। घटना के बाद ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।