scriptइटली की एक्ट्रेस जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विवि से करेंगी पीएचडी | Italian Actress gioconda vessichelli will do Phd from VBSP University | Patrika News
जौनपुर

इटली की एक्ट्रेस जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विवि से करेंगी पीएचडी

जियोकोंडा वेसचिल्ली संगीत की दुनिया में भी बड़ा नाम है।

जौनपुरJul 29, 2020 / 06:57 pm

रफतउद्दीन फरीद

gioconda vessichelli

जियोकोंडा वेसचिल्ली

जौनपुर. इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं संगीत शास्त्री जियोकोंडा वेसचिल्ली वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करेंगी। वेसचिल्ली के आवेदन पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने अनुमति प्रदान कर दी है।

इसे भी पढ़ें

बारात गए युवक की सिर कूचकर हत्या, खेत में खड़ी बोलेरो में मिला शव, शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट भी मिले

जियोकोंडा वेसचिल्ली संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी है। बोलिवोओपेरा शैली का प्रयोग पहली बार उन्होंने ही किया था। इतना ही नहीं मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह, हरिहरन, गीनो बैंक, निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा के कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच वे पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन कर चुकी हैं। संगीत क्षेत्र में ही आगे बढ़ने को इच्छुक वेसचिल्ली ने पीएचडी करने की ठानी है। इसके लिए उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से इसके लिए आवेदन भेजा तो यहां के प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई।

By Javed Ahmed

Hindi News / Jaunpur / इटली की एक्ट्रेस जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विवि से करेंगी पीएचडी

ट्रेंडिंग वीडियो