scriptबीजेपी नेता सुशील उपाध्याय को आया हर्ट अटैक, गंभीर हालत में भेजे गये मेदांता | BJP Leader Sushil Upadhayay heart attack news in Hindi | Patrika News
जौनपुर

बीजेपी नेता सुशील उपाध्याय को आया हर्ट अटैक, गंभीर हालत में भेजे गये मेदांता

2016 में इन्हें बीजेपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई ।

जौनपुरApr 15, 2018 / 04:14 pm

Akhilesh Tripathi

Bjp leader Sushil Upadhayay

बीजेपी नेता सुशील उपाध्याय

जौनपुर. बीजेपी नेता और जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय शनिवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया। दिल का दौरा की खबर मिलते ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा अस्पताल में हो गया। बीजेपी नेता की गंभीर हालत को देखते हुए शनिवार रात उन्हें गुड़गांव के मेदांता रेफर कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी हालत में सुधार है। सुशील उपाध्याय के छोटे भाई सतीश उपाध्याय ने पत्रिका से बातचीत में जानकारी दी है कि उनकी तबीयत में काफी सुधार है और वह जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे।
कौन हैं सुशील उपाध्याय

सुशील उपाध्याय बख्शा ब्लॉक के उमरछा गांव के रहने वाले हैं। 1982 में बीएचयू में शिक्षा ग्रहण के दौरान ही वह विधार्थी परिषद से जुड़े। शिक्षा खत्म होने के बाद वह भाजपा नेता के रूप में जिले में सक्रिय हुए । 1996 से वह बीजेपी संगठन में लगातार सक्रिय होकर काम करते रहे। 1999 में तत्कालीन सांसद स्वामी चिन्मयानन्द ने इन्हें मीडिया व पीआरओ सेल का प्रभार सौंपा और वह 2004 में भाजपा के जिला मंत्री बने। इसके बाद लगातार ये जिला महामंत्री पद पर काम करते रहे। 2015 में पार्टी ने इन्हें जिला सदस्यता प्रमुख बनाया और इनके काम को देखते हुए जनवरी 2016 में इन्हें बीजेपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई ।
संगठन और सरकार में इनकी है मजबूत पकड़

सुशील उपाध्याय की सरकार और संगठन में मजबूत पकड़ मानी जाती है और वह डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के करीबी कहे जाते हैं। आरएसएस के बड़े नेताओं से भी इनकी अच्छी नजदीकी है।

Hindi News / Jaunpur / बीजेपी नेता सुशील उपाध्याय को आया हर्ट अटैक, गंभीर हालत में भेजे गये मेदांता

ट्रेंडिंग वीडियो