प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी मामले में जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है। उन्हें जौनपुर से बरेली जेल एक दिन पहले यानि शनिवार को भेजा गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय की जमानत मंजूर कर ली है।
वहीं शनिवार को धनंजय की पत्नी और जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा की प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनंजय सिंह के हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था मेरे पति पर हमला कराया जा सकता है।
रविवार को अभय सिंह जब जौनपुर में अपने रिश्तेदार विनय सिंह के घर पहुंचे थे उस समय पत्रकारों ने उनसे धनंजय को लेकर सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने धनंजय को उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन बता दिया।
अभय सिंह ने कहा कि धनंजय सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि लॉरेंस ने एनआईए की पूछताछ में इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला है कि धनंजय सिंह उत्तर भारत में उसके लिए वसूली और रंगदारी का काम करता है।
अभय सिंह ने कहा कि धनंजय सिंह मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाना चाहता है और मुझे मरवाना चाहता है। अभय ने कहा कि इंजीनियर हत्याकांड में धनंजय पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। उस समय मेरे नाना जौनपुर सीट भाजपा के सांसद थे। बसपा की सरकार भाजपा के सहयोग से चल रही थी। धनंजय चाहते थे कि मेरे नाना उनकी मदद करें और मायावती से कहकर उनका बचाव कराएं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। तभी से धनंजय सिंह मुझसे अदावत रखते हैं, मेरे परिवार रिश्तेदारों से भी नाराज रहते हैं।
अभय सिंह से जब पत्रकारों ने साल 2002 में धनंजय सिंह पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। कोर्ट में धनंजय पर AK 47 से हमले की पुष्टि आज तक नहीं हो पाई। इस मामले में मेरा नाम गलत लिया जाता है। जबकि यह घटना है, उस समय में अयोध्या के सरकारी अस्पताल में भर्ती था मेरा इलाज चल रहा था।
श्रीकला रेड्डी सभ्य महिला, उन्हे नही मालूम की कितनों का मंगलसूत्र और सिंदूर धनंजय सिंह तोड़ा है।धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के उस आरोप पर भी अभय सिंह ने जवाब दिया जिसपर उन्होंने पति के हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। कहा, कि वो सभ्य महिला हैं मैं उनकी इज्जत करता लेकिन उन्हें धनंजय के अतीत की जानकारी नहीं है। धनंजय सिंह के बारे में उन्हें जितना बताया गया है वो उतना ही जानती हैं।