scriptWeather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की चेतवानी, बन रहे कोहरे के आसार | Weather Update: There will be severe cold in December | Patrika News
जांजगीर चंपा

Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की चेतवानी, बन रहे कोहरे के आसार

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में उत्तरी छोर से आने वाली हवाएं ठंडक घोल रही हैं। जिससे आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ सकती है।

जांजगीर चंपाNov 27, 2024 / 03:27 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update
Weather Update: जांजगीर-चांपा. उत्तर से आ रही सर्द हवा ने नवंबर माह के अंतिम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर ही इस सीजन में सबसे ठंडे दिन और रात रहे। सीजन का सबसे सर्द रात रविवार व सोमवार की रही और न्यूनतम तापमान पहली बार 12 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में हवा चलने के कारण ठंड का अहसास होने लगा।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू काश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाएं चलने के कारण मौसम में बदलाव आने से दिन-रात का तापमान में गिरावट आ रही है। आगे भी मौसम सर्द रहेगा। जिले में सप्ताह भर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच रहा है। 21 नवंबर के बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आया और दिन-रात के तापमान में लगातार गिरावट रही। इसके बाद हवा की रफ्तार बढ़ गई। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.5 रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
यह भी पढ़ें

बदला मौसम! इन जिलों में शीतलहर की स्थिति, तो रायगढ़ का लुढ़का पारा, जानें IMD का नया अपडेट

रात में अब ठिठुराने वाली सर्दी शुरू

सीजन का सबसे सर्द रात सोमवार को दर्ज किया। मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिनों तक मौसम में इसी तरह के ठंड़क बनी रहेगी और रात में तापमान 12 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है। कड़ाके की ठंड का असर सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इसलिए ठंड से बचने लोग अब अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं।
Weather Update

दिसंबर में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में ठंड ने संकेत दे दिए है कि इस साल पारा कम ही रहने वाला है। सप्ताह भर से ठंडी हवा चलने के कारण दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह तक तापमान स्थिर रहेगा, इसके बाद तापमान में गिरावट का ट्रेंड शुरू हो जाएगा। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है।

पिछले साल के मुकाबले रातें जल्द हुई सर्द, गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी

पिछले साल के मुकाबले इस साल रातें जल्द सर्द हुई है। पिछले साल नवंबर तक दिन का पारा 31 डिग्री तो रात का 15 डिग्री के आसपास था। सर्द मौसम का अहसास दिसंबर माह में प्रारंभ होना शुरू हुआ था। इस साल अभी से सर्द रातें शुरू हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल

  • – अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 9.7 डिग्री तक पहुंच गया है।
    – पेंड्रा, कोरिया और नारायणपुर में अधिकतम तापमान 25.9 और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री।
    – दुर्ग का पारा सामान्य से पांच डिग्री तक गिर गया है।
    रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री तक कम।

Hindi News / Janjgir Champa / Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की चेतवानी, बन रहे कोहरे के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो