इस संबंध में जैजैपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत काशिगढ़ का किसान उस्मान खान पिता अरमान खान बुधवार 28 फरवरी की सुबह जिला सहकारी बैंक जैजैपुर धान बिक्री का पैसा निकालने पहुंचा था। बैंक से 1 लाख 24 हजार रुपए निकालकर अपने घर वापस जाने के लिए निकला।
रास्ते मे उन्होंने अपने मोटरसाइकिल पर पेट्रोल भरवाने महिमा फ्यूल्स के पास रूका तभी वहां एक मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग आए जिसमें एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बात करने लगा और बाकी दो लोग उस्मान खान और उनके मां अमीर बी को अपने बातों में उलझाकर उनकी बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 23 हजार रुपऐ को निकालकर ले गए।
प्रार्थी जब पेट्रोल पंप से निकलकर कर घर जाने लगा तभी उनकी नजर गाड़ी के डिक्की पर पड़ी तब उनके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि गाड़ी के डिक्की में रखे थैला जिसमें 1 लाख 3 हजार रुपए के अलावा 2 लाख रुपये के मेच्युअल पेपर के अलावा आधार कार्ड पेन कार्ड सब गायब थे। इस पर प्रार्थी ने थाने में जाकर सूचना दी। बहरहाल प्रार्थी के रिपोर्ट पर जैजैपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। नगर में दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की घटना से दशहत का माहौल है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है।