scriptJanjgir Champa: बैंक से पैसे निकाल घर जा रहा किसान उठाईगिरी हुआ का शिकार | Farmer going home becomes victim of robbery | Patrika News
जांजगीर चंपा

Janjgir Champa: बैंक से पैसे निकाल घर जा रहा किसान उठाईगिरी हुआ का शिकार

Crime: नगर में बुधवार को दोपहर में एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। किसान जिला सहकारी बैंक से अपने धान बिक्री की रकम निकालकर वापस घर जा रहा था। इस दौरान उठाईगिरी का शिकार हो गया।

जांजगीर चंपाFeb 29, 2024 / 06:42 pm

Shrishti Singh

crime.jpg
Janjgir Champa News: नगर में बुधवार को दोपहर में एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। किसान जिला सहकारी बैंक से अपने धान बिक्री की रकम निकालकर वापस घर जा रहा था। इस दौरान उठाईगिरी का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें

जांजगीर चांपा में अवैध शराब और गांजा की बिक्री करने वालों का भांडा फूटा, 77 आरोपी गिरफ्तार… 631 लीटर शराब जब्त

इस संबंध में जैजैपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत काशिगढ़ का किसान उस्मान खान पिता अरमान खान बुधवार 28 फरवरी की सुबह जिला सहकारी बैंक जैजैपुर धान बिक्री का पैसा निकालने पहुंचा था। बैंक से 1 लाख 24 हजार रुपए निकालकर अपने घर वापस जाने के लिए निकला।
रास्ते मे उन्होंने अपने मोटरसाइकिल पर पेट्रोल भरवाने महिमा फ्यूल्स के पास रूका तभी वहां एक मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग आए जिसमें एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बात करने लगा और बाकी दो लोग उस्मान खान और उनके मां अमीर बी को अपने बातों में उलझाकर उनकी बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 23 हजार रुपऐ को निकालकर ले गए।
यह भी पढ़ें

Raigarh Accident News: कोयले से भरी ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत….दूसरा घायल

प्रार्थी जब पेट्रोल पंप से निकलकर कर घर जाने लगा तभी उनकी नजर गाड़ी के डिक्की पर पड़ी तब उनके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि गाड़ी के डिक्की में रखे थैला जिसमें 1 लाख 3 हजार रुपए के अलावा 2 लाख रुपये के मेच्युअल पेपर के अलावा आधार कार्ड पेन कार्ड सब गायब थे। इस पर प्रार्थी ने थाने में जाकर सूचना दी। बहरहाल प्रार्थी के रिपोर्ट पर जैजैपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। नगर में दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की घटना से दशहत का माहौल है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa: बैंक से पैसे निकाल घर जा रहा किसान उठाईगिरी हुआ का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो