यह भी पढ़ें: CG Crime: बेटी को पिटता देख बचाने आई पत्नी पर फूटा पति का गुस्सा, घसीटते हुए छत से नीचे फेका सूचना पर प्रार्थी तत्काल अपने घर आया, तब देखा कि प्रार्थी की पत्नी घर अंदर कमरे में बेड में लेटी हुई पड़ी थी। जिसके सिर में काफी गंभीर चोटे आई थी, जो चोट के कारण
मौके पर ही मृत पड़ी थी। प्रार्थी की मां उसी कमरे में जमीन में बेहोश पड़ी थी। प्रार्थी की मां गुड्डी सिंह को गंभीर चोट होने से उसको तत्काल उपचार के लिए चांपाअस्पताल ले जाया गया। जिसकी स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल ले भर्ती कराया गया है।
सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) 109 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सूरज सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुर्म स्वीकार किए जाने पर घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप को बरामद किया गया है। बीडीएम
अस्पताल से सूचना मिलने पर तत्काल सायबर सेल तथा थाना चाम्पा की संयुक्त टीम को चारों दिशाओं रवाना किया किया गया है। आरोपी सूरज सिंह निवासी खिड़साली पारा चाम्पा थाना चाम्पा को घटना के चंद घंटों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 25 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।