scriptCG Crime: लोहे के पाइप से पीटकर भाई बहू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | Brother and daughter-in-law killed by beating with iron pipe | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Crime: लोहे के पाइप से पीटकर भाई बहू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: लोहे के पाइप को बरामद किया गया है। बीडीएम अस्पताल से सूचना मिलने पर तत्काल सायबर सेल तथा थाना चाम्पा की संयुक्त टीम को चारों दिशाओं रवाना किया किया गया है

जांजगीर चंपाDec 26, 2024 / 11:29 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: भाई बहू की लोहे के पाइप से मारकर हत्या करने एवं मां को गंभीर चोट पहुंचाने वाले निर्दयी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी मनोज सिंह ठाकुर निवासी खिड़सालीपारा बैरियर चौक चांपा 24 दिसंबर के दोपहर खाना खाने के बाद घर में बैठा था। इसी समय इसका बड़ा भाई मनोज सिंह ठाकुर भाई बहु सीमा सिंह एवं अपनी मां गुड्डी सिंह ठाकुर को गाली-गलौज विवाद झगड़ा कर रहा था। जिसे देख कर प्रार्थी मनोज सिंह ने आरोपी को घर से निकल जाने कहा और कुछ देर बाद अपने काम पर वापस चल गया। शाम करीब 4.30 बजे प्रार्थी मनोज सिंह को पड़ोसी द्वारा मोबाइल से सूचना दी कि उसकी पत्नी सीमा एवं मां को सूरत सिंह लोहे के पाइप से मारपीट कर रहा है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: बेटी को पिटता देख बचाने आई पत्नी पर फूटा पति का गुस्सा, घसीटते हुए छत से नीचे फेका

सूचना पर प्रार्थी तत्काल अपने घर आया, तब देखा कि प्रार्थी की पत्नी घर अंदर कमरे में बेड में लेटी हुई पड़ी थी। जिसके सिर में काफी गंभीर चोटे आई थी, जो चोट के कारण मौके पर ही मृत पड़ी थी। प्रार्थी की मां उसी कमरे में जमीन में बेहोश पड़ी थी। प्रार्थी की मां गुड्डी सिंह को गंभीर चोट होने से उसको तत्काल उपचार के लिए चांपाअस्पताल ले जाया गया। जिसकी स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल ले भर्ती कराया गया है।
सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) 109 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सूरज सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुर्म स्वीकार किए जाने पर घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप को बरामद किया गया है। बीडीएम अस्पताल से सूचना मिलने पर तत्काल सायबर सेल तथा थाना चाम्पा की संयुक्त टीम को चारों दिशाओं रवाना किया किया गया है। आरोपी सूरज सिंह निवासी खिड़साली पारा चाम्पा थाना चाम्पा को घटना के चंद घंटों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 25 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime: लोहे के पाइप से पीटकर भाई बहू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो