scriptCG Liquor News: लाख कोशिशों के बाद भी अंत नहीं… 17 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार | CG Liquor Scam: No end even after lakhs of attempts... | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Liquor News: लाख कोशिशों के बाद भी अंत नहीं… 17 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Liquor Scam: जांजगीर जिले में लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अवैध शराब की तस्करी जारी है। इन दिनों में चुनावी तैयारी को लेकर अवैध शराब की डिमांड बढ़ गई है।

जांजगीर चंपाDec 27, 2024 / 02:51 pm

Shradha Jaiswal

Liquor Price Hike
CG Liquor News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अवैध शराब की तस्करी जारी है। इन दिनों में चुनावी तैयारी को लेकर अवैध शराब की डिमांड बढ़ गई है। इसके चलते तस्करी भी बढ़ते कदम में है। अब भावी प्रत्याशियों द्वारा धड़ल्ले से अपने कार्यकर्ताओं को साधने की तैयारी की जा रही है। इसके चलते महुआ शराब की डिमांड बढ़ गई है। कुछ इसी तरह की तस्करी पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें

Liquor Scam : अनवर ढेबर को मिली अंतरिम जमानत, निकाली गई भव्य जुलूस

CG Liquor Scam: पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिला की पंचराम धीवर निवासी बनारी द्वारा अवैध शराब बिक्री कि जाती है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1700 रुपए को बरामद किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राजकुमार चंद्रा का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Liquor News: लाख कोशिशों के बाद भी अंत नहीं… 17 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो