Ayodhya Ram Mandir : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से छत्तीसगढ़ में जश्र का माहौल… भगवा रंग में रंगा प्रदेश
पंचायतों में जितनी भी राशि टैक्स के जरिए आएगी, उसका उपयोग पंचायतों में ग्राम विकास के कार्यों के लिए किया जाएगा। पंचायतों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए अनिवार्य कर और वैकल्पिक कर वसूली को लेकर लक्ष्य दिया गया है।
विद्यार्थियों की बढ़ी मुसीबत… स्कॉलरशीप पोर्टल में नहीं हो रहा छात्रों का रजिस्ट्रेशन, 6000 छात्रों का अटका नाम
अन्य कर वसूली की स्थिति और अच्छीवैकल्पिक कर व अन्य फीस वसूली की अच्छी और अच्छी है। वैकिल्पक कर मांग 45 लाख 68 हजार 633 के विरुद्ध वसूली 28 लाख 88146 रुपए हुई है, यानी 37 प्रतिशत। इसी तरह अन्य फीस (भवन अनुज्ञा, मोबाइल टॉवर, प्रमाण पत्र) में कुल मांग 7 करोड़ 47 लाख 202 रुपए के विरूद्ध 3 करोड़ 73 लाख 715 रुपए यानी 50 प्रतिशत वसूली हुई है।
बड़े लोग देने में कर रहे आनाकानी इधर संपत्ति टैक्स वसूली करने में पंचायतों में सचिवों को कई तरह की दिक्कतें आ रही है। पंचायत सचिवों की माने तो बड़े मकान और अधिक संपत्ति वाले लोग टैक्स भरने में ज्यादा ना-नुकुर करते हैं जबकि छोटे और मध्यवर्गीय परिवार टैक्स पटाने राजी जा रहे हैं। यही वजह है कि पंचायत में टैक्स वसूली शत-प्रतिशत नहीं हो पा रही है।