scriptJanjgir Champa News: इस गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, विरोध में उतरी महिलाएं, जमकर की नारेबाजी | Janjgir Champa News: Women protest against illegal liquor | Patrika News
जांजगीर चंपा

Janjgir Champa News: इस गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, विरोध में उतरी महिलाएं, जमकर की नारेबाजी

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में अवैध शराब के विरोध में महिलाएं सड़क पर उतर गई और विरोध प्रदर्शन की। ये सभी महिलाएं गांव में धड़ल्ले से चल रहा अवैध महुआ शराब के व्यापार से नाराज हैं।

जांजगीर चंपाNov 22, 2024 / 11:09 am

Khyati Parihar

Janjgir Champa
Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा के पोंडीभांठा में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है। शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे परेशान होकर महिलाओं ने नगर के शास्त्री चौक में गुरुवार को धरने पर बैठ गई। साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगीं। करीब तीन घंटे शहर के बीच चक्काजाम होने से हड़कंप मच गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई और चक्काजाम समाप्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, नगर के पोंडीभांठा में खुलेआम अवैध शराब जगह-जगह बेची जा रही है। इस वजह से विवाद और अपराधिक घटनाएं आए दिन हो रही हैं। वार्डवासियों में दहशत का माहौल है। महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में सस्ते दामों में अवैध रूप से कच्ची शराब बेची जा रही है। इससे वार्ड के युवाओं में नशा की आदत बढ़ती जा रही है और आपस में विवाद, लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। महिलाओं, बच्चियों में भय व्याप्त हो गया है। घर से बाहर नहीं निकल रही हैं और स्कूल तक जाने से मना करने लगी है। छोटे से वार्ड में पांच से छह अवैध शराब दुकान संचालित है।
यह भी पढ़ें

CG News:करोड़ो रुपये की शराब पर चला बुलडोज़र, देखें वीडियो

लोगों ने आरोप लगाया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग के लोगों का अवैध शराब दुकान से सांठगांठ है। वार्ड की महिलाएं स्वयं शराब कोचियाें के घर में दबिश देकर कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी। घटना की जानकारी होने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची थी और मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी थी। अब फिर से वार्ड में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसके विरोध में गुरुवार को मोहल्ले की महिलाएं एकजुट हुई, इसके बाद शास्त्री चौक में चक्काजाम करते हुए बैठ गई।
साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी। इसके बाद जानकारी होने के बाद एसडीओपी प्रदीप सोरी, थाना प्रभारी मणिकांत पांडे मौके पर पहुंचे। एसडीओपी के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई। तब तक नगर के मुयमार्ग शास्त्री चौक में लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा। समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

मिला यह आश्वासन

जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, मोहल्लेवासियों के ऊपर बेवजह दर्ज किया गया अपराधों को खत्म किया जाएगा, शराब बेचने के आरोपियों की गिरतार होगी। आसामाजिक तत्वों पर एसडीओपी के नेतृत्व में निगरानी व कार्रवाई की जाएगी।
पोंडीभांठा में महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री को लेकर प्रदर्शन करने की शिकायत मिली थी। वार्ड की महिलाओं को समझाईश दी गई है। वार्ड में अवैध शराब बिक्री करने वालों कर कठोर कार्रवाई की जाएगी और पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी।

Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa News: इस गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, विरोध में उतरी महिलाएं, जमकर की नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो