scriptमौत से टूटा परिवार, अपनों ने नहीं दिया साथ तो कौन करेगा अंतिम संस्कार? फिर शव यात्रा देख चौंक गए लोग | Janjgir Champa News: Daughters shouldered their father's bier | Patrika News
जांजगीर चंपा

मौत से टूटा परिवार, अपनों ने नहीं दिया साथ तो कौन करेगा अंतिम संस्कार? फिर शव यात्रा देख चौंक गए लोग

CG News:आज के दौर में कहा जाता है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती है। बेटियों को अगर जिम्मेदारी दी जाए, तो वह भी उसे निभाती है।

जांजगीर चंपाNov 22, 2024 / 10:53 am

Khyati Parihar

Janjgir Champa News
Janjgir Champa News: उम्र के अंतिम पड़ाव में एक दिन सबको खाली हाथ ही ऊपर जाना पड़ता है। लेकिन चंद पैसों की लालच में जब कोई अपना ही अंतिम यात्रा में साथ छोड़ दे तो मानवता जरूर शर्मसार होने लगती है। कुछ इसी तरह की अजीबो गरीब कहानी बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव में सामने आया। जिसमें चंद रुपयों की लालच में एक वृद्ध किसान की परिवार वालों ने साथ छोड़ दिया। ऐसे समय में उनकी चार बेटियों ने अपने वृद्ध पिता को कंधा दिया और अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। मामला घिवरा गांव का है।
जहां सीताराम कश्यप (80) काफी दिनों से अस्वस्थ था। लंबी बीमारी की वजह से गुरुवार की सुबह उसका निधन हो गया। शव घर पर रखा रहा। परिवार के लोगों ने मामले की सूचना उनकी चार बेटियों को दी। दरअसल, सीताराम कश्यप का बेटा नहीं था। इसलिए उसकी देखभाल परिवार वालों ने इसी शर्त पर कर रहे थे कि सीतारात के निधन के बाद उसकी संपत्ति परिवार वालों को दी जाएगी। बेटियों ने परिवार वालों की बातों पर राजी हुए लेकिन फैसला तुरंत करो कहने लगे।
यह भी पढ़ें

चाचा के अंतिम संस्कार के लिए भतीजे ने रखी ये डिमांड, बेबस होकर फिर पत्नी ने दी मुखाग्नि, लोगों के छलके आंसू

इस तरह चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

गुरुवार की सुबह जब अंतिम संस्कार करने की बात आई तो परिवार वालों ने कहा कि सीताराम की संपत्ति को उनके नाम किया जाए। तब बेटियां परिवार वालों की शर्त मान लिए। लेकिन परिवार वालों का कहना था कि उनकी संपत्ति को अभी उनके नाम किया जाए। इस दौरान दोनों पक्षों में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिरकार सीताराम की बेटियां उनकी शर्त नहीं मानी और खुद ब खुद अंतिम संस्कार करने की मन में ठान ली।

केवल बेटियां की हुईं शामिल

किसी के अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ जुट जाती है। लेकिन सीताराम के अंतिम संस्कार में केवल चार बेटियां निर्मला कश्यप सहित उनकी तीन बहनें ही नजर आई। परिवार वालों के साथ-साथ गांव वालों ने भी उसके अंतिम संस्कार में जाने से मना कर दिया। ऐसे में चार बेटियां व उसके बच्चों ने अपने पिता को कंधा दिया।

Hindi News / Janjgir Champa / मौत से टूटा परिवार, अपनों ने नहीं दिया साथ तो कौन करेगा अंतिम संस्कार? फिर शव यात्रा देख चौंक गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो