डिप्टी सीएमएचओ डॉ एसके चौहान ने मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम पर जोर देने के लिए निर्देशित किया। कहा कि जिले में 84 दल कार्यरत हंै गांवों में एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जा रही है। साथ ही जिन स्थानों पर गंदा पानी एकत्रित हैं उनमें एमएलओ डलवाए, ताकि मच्छर व मक्खियां पैदा नहीं हो। उन्होंने फोगिंग मशीनों को तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि समय पर उनको काम में लिया जा सके।
टीकाकरण पर की चर्चा
बैठक में आरसीएचओ डॉ रमाशंकर भारती ने खसरा रूबेला कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। टीकाकरण में अब तक 5 लाख 35046 बच्चों को टीके लगाए गए हैं। शेष रहे बच्चों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। बैठक में पीएमओ डॉ एसपी शर्मा, बीसीएमओ डॉ राजूूमल, डॉ भजनाराम, डॉ ओपी सुथार, डॉ पीआर बोस, डॉ विरेन्द्र हमथानी, डॉ बाबूलाल पुरोहित, डॉ जुगमलराम, डॉ दिलीपसिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।