scriptWeather Forecast: इस दिन होगी भारी से अति भारी बारिश! ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का अपडेट | Weather Forecast: IMD Alert Cyclone Biporjoy Update Very Heavy Rain Alert in Rajasthan | Patrika News
जैसलमेर

Weather Forecast: इस दिन होगी भारी से अति भारी बारिश! ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का अपडेट

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु होने की संभावना है।

जैसलमेरJun 13, 2023 / 04:57 pm

Kamlesh Sharma

Weather Forecast: IMD Alert Cyclone Biporjoy Update Very Heavy Rain Alert in Rajasthan

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु होने की संभावना है।

Weather forecast Rajasthan : अरब सागर के ऊपर उठा ‘अत्यधिक गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार मजबूत हो रहा है। इस चक्रवात की वजह से गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि लोगों को इन क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है। वहीं इस चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर 16 और 17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में रहेगा।

आगे क्या
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु होने की संभावना है। 16 जून को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं पाली, सिरोही और बीकानेर में भारी बारिश होने की संभावना है। 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। 17 जून को इस सिस्टम के असर से जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें

भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग की नई चेतावनी, यहां होगी भारी बारिश, रहें सावधान

इन जिलों के लिए अलर्ट
14 जून- बांसवाड़ा, बारां,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद,सीकर,सिरोही,टोंक उदयपुर, जालोर, पाली में यलो अलर्ट जारी किया है।

15 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में तेज हवा के बारिश होने की संभावना है।

16 जनू – अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

बेहद खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, हाई अलर्ट हुआ जारी, स्कूलों में घोषित हुई छुट्टियां, 67 ट्रेनें हुई रद्द

17 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर,हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

https://youtu.be/ZPqIXsUgVxo

Hindi News / Jaisalmer / Weather Forecast: इस दिन होगी भारी से अति भारी बारिश! ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो