घरों से निकलना भी मुश्किल
अस्पताल के पास लीकेज पाइपलाइन के कारण सोमवार की शाम भी जलापूर्ति के दौरान सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। यह पानी अस्पताल से एको की प्रोल जाने वाले मार्ग के साथ मेडिकल मार्केट व जोधनगर में फैल गया। दुकानों व घरों के आगे कीचड़ जमा हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों के साथ आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके जलदाय विभाग की ओर से कई बार अवगत करवाने के बाद भी पाइपलाइन की मरम्मत व लीकेज निकालने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।