दिन भर लगता रहा वाहनों का जाम
राजकीय अस्पताल से एको की प्रोल जाने वाला मार्ग यूं तो काफी चौड़ा है, लेकिन सडक़ किनारे एक तरफ मेडिकल आने वाले ग्राहकोंं तो दूसरी तरफ अस्पताल आने वाले मरीजों व परिजनों के वाहन खड़े हो जाने से मार्ग की चौड़ाई कम हो जाती है। शनिवार को यहां केबल बिछाने के दौरान गड्ढ़ा खोद देने और रेत डाल दिए जाने के कारण सडक़ की चौड़ाई काफी कम हो गई, जिससे यहां दिन भर वाहनों का जाम लगता रहा और आमजन को परेशानी होती रही। इसी तरह जब झगड़ा हुआ और यहां लोगों की भीड़ लगी तो वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे आमजन को परेशानी हुई।
नहीं पाट रहे गड्ढ़े, बिखर रही मिट्टी
कस्बे में अभय कमांड के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य मार्गों व गली मोहल्लों में गड्ढ़े खोदकर उसमें केबल बिछा रहे है। केबल बिछाने के दौरान न तो तोड़ी गई सडक़ को ठीक किया जा रहा है, न ही रेत से पुन: सही तरीके से पाटा जा रहा है। ऐसे में रेत सडक़ पर बिखर रही है और आमजन को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वाहनों के जमावड़े से बढ़ रही परेशानी
कस्बे में राजकीय अस्पताल से एको की प्रोल जाने वाले मार्ग पर अस्पताल का द्वार स्थित है। आपातकालीन कक्ष भी इसी द्वार पर है। ऐसे में आपातकाल के मरीजों यहीं से लाया जाता है और कस्बे के मरीज भी इसी मार्ग से आवागमन करते है। मेडिकल मार्केट भी यहीं स्थित होने से आवागमन लगा रहता है। जिसके चलते यहां सडक़ के दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आए दिन यहां जाम लग रहा है। कई बार एम्बुलेंस और मरीजों के वाहन भी यहां फंस जाते है। ऐसे में आमजन, मरीजों व परिजनों को परेशानी हो रही है।