scriptसर्द हवाओं ने झकझोरा, अधिकतम पारा लगातार दूसरे दिन 21 डिग्री | Patrika News
जैसलमेर

सर्द हवाओं ने झकझोरा, अधिकतम पारा लगातार दूसरे दिन 21 डिग्री

स्वर्णनगरी जैसलमेर में सर्दी का सितम शनिवार को बढ़ा हुआ प्रतीत हुआ। सुबह से चली तेज सर्द हवाओं ने जनजीवन को झकझोर दिया।

जैसलमेरDec 21, 2024 / 08:43 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी जैसलमेर में सर्दी का सितम शनिवार को बढ़ा हुआ प्रतीत हुआ। सुबह से चली तेज सर्द हवाओं ने जनजीवन को झकझोर दिया। सुबह से आकाश में धुंध छाई रहने से सर्दी का असर बढ़ गया। दिन चढऩे के साथ भी धूप पिछले दिनों की भांति नहीं खिली और धुंध छाए रहने से सूरज की किरणें जमीन पर मद्धम ही पड़ी। मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 21.3 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जैसलमेर का न्यूनतम तापमान तो लगातार चार दिनों से 7 या 8 डिग्री के ऊपर बना हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान निरंतर कम हो रहा है। इससे रात के अलावा दिन में भी सर्दी का असर गहराता अनुभव होता है। शनिवार को सर्द हवाओं में घूमने का पर्यटकों ने ठिठुरते हुए लुत्फ उठाया। दूर-दूर तक कोहरा छाए रहने से दृश्यता पर असर पड़ा है।

Hindi News / Jaisalmer / सर्द हवाओं ने झकझोरा, अधिकतम पारा लगातार दूसरे दिन 21 डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो