उमर अब्दुला ने कहा- कश्मीर की तरह खूबसूरत जैसलमेर
उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर कहा कि कश्मीर की तरह ही जैसलमेर भी खूबसूरत है। संरक्षित की गई ऐतिहासिक इमारतों को देखना अद्भुत अनुभव है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिस तरह से अखरोट की लकड़ी पर कार्विंग की गई है, वैसी ही जैसलमेर में पत्थर पर की गई है। यहां आने पर खुशी मिली। उन्होंने भविष्य में फिर जैसलमेर आने की भी इच्छा जताई। कश्मीर के मुख्यमंत्री स्वयं वाहन चला कर यहां पहुंचे। जीएसटी बैठक में रखे गए सुझावों के बारे में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम बजट में हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री का स्वागत
इसी तरह से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी का माली सैनी समाज की ओर से स्वागत किया गया। रामगढ़ मार्ग स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में माली समाज अध्यक्ष देवीलाल पंवार ने उन्हें साफा पहनाया, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने शॉल ओढ़ाई और अमरसागर सरपंच पूनम मेघराज परिहार व गुड्डी देवीलाल पंवार ने गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। भगवान सिंह परिहार ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक भाटी, बीजेपी राजस्थान के प्रवक्ता अशोक सैनी, महंत बाल भारती व महंत भगवान भारती का भी माली समाज द्वारा सम्मान किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया। समाजसेवी मेघराज सिंह परिहार, सब्जी मंडी अध्यक्ष तोलाराम परिहार, माली समाज उपाध्यक्ष रमनलाल और जेठाराम पंवार, आसाराम सोलंकी आदि ने भी उनका अभिनंदन किया। दूसरी तरफ जैसलमेर बैठक में भाग लेने आए मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, त्रिपुरा के वित्तमंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय आदि का भी जैसलमेर में अभिनंदन किया गया।