scriptमाननीयों ने निहारी स्वर्णनगरी, कला व संस्कृति से हुए अभिभूत, कहा- वाह जैसाण | Patrika News
जैसलमेर

माननीयों ने निहारी स्वर्णनगरी, कला व संस्कृति से हुए अभिभूत, कहा- वाह जैसाण

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में भाग लेने के लिए पर्यटननगरी जैसलमेर आए केंद्रीय वित्तमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पीत पाषाणों से निर्मित शहर की स्थापत्य कला, मेहमाननवाजी, कला और संस्कृति खूब पसंद आए।

जैसलमेरDec 21, 2024 / 08:42 pm

Deepak Vyas

jsm news
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में भाग लेने के लिए पर्यटननगरी जैसलमेर आए केंद्रीय वित्तमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पीत पाषाणों से निर्मित शहर की स्थापत्य कला, मेहमाननवाजी, कला और संस्कृति खूब पसंद आए। उन्होंने मुक्त कंठ से कहा, वाह जैसलमेर और इसकी कला-संस्कृति…। केंद्र सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों के सम्मान में गत शुक्रवार रात को लोकसंगीत संध्या का आयोजन रखा गया। शनिवार को उन्हें खुहड़ी के धोरों का नजारा करवाने के साथ वहां भी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया। इधर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसलमेर के सुप्रसिद्ध सोनार दुर्ग और कलात्मक पटवा हवेलियों को देखने के लिए पहुंचे। सुबह जल्दी जोधपुरी सूट पहने उमर अब्दुल्ला की फुर्ती को देखकर साथ चल रहे स्थानीय लोग दंग रह गए।

उमर अब्दुला ने कहा- कश्मीर की तरह खूबसूरत जैसलमेर

उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर कहा कि कश्मीर की तरह ही जैसलमेर भी खूबसूरत है। संरक्षित की गई ऐतिहासिक इमारतों को देखना अद्भुत अनुभव है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिस तरह से अखरोट की लकड़ी पर कार्विंग की गई है, वैसी ही जैसलमेर में पत्थर पर की गई है। यहां आने पर खुशी मिली। उन्होंने भविष्य में फिर जैसलमेर आने की भी इच्छा जताई। कश्मीर के मुख्यमंत्री स्वयं वाहन चला कर यहां पहुंचे। जीएसटी बैठक में रखे गए सुझावों के बारे में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम बजट में हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री का स्वागत

इसी तरह से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी का माली सैनी समाज की ओर से स्वागत किया गया। रामगढ़ मार्ग स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में माली समाज अध्यक्ष देवीलाल पंवार ने उन्हें साफा पहनाया, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने शॉल ओढ़ाई और अमरसागर सरपंच पूनम मेघराज परिहार व गुड्डी देवीलाल पंवार ने गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। भगवान सिंह परिहार ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक भाटी, बीजेपी राजस्थान के प्रवक्ता अशोक सैनी, महंत बाल भारती व महंत भगवान भारती का भी माली समाज द्वारा सम्मान किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया। समाजसेवी मेघराज सिंह परिहार, सब्जी मंडी अध्यक्ष तोलाराम परिहार, माली समाज उपाध्यक्ष रमनलाल और जेठाराम पंवार, आसाराम सोलंकी आदि ने भी उनका अभिनंदन किया। दूसरी तरफ जैसलमेर बैठक में भाग लेने आए मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, त्रिपुरा के वित्तमंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय आदि का भी जैसलमेर में अभिनंदन किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / माननीयों ने निहारी स्वर्णनगरी, कला व संस्कृति से हुए अभिभूत, कहा- वाह जैसाण

ट्रेंडिंग वीडियो