scriptअपव्यय: सात से नौ घंटे पेयजल आपूर्ति, टूटने लगे पानी के पाइप | Patrika News
जैसलमेर

अपव्यय: सात से नौ घंटे पेयजल आपूर्ति, टूटने लगे पानी के पाइप

मोहनगढ़ कस्बे के कई मोहल्लों में पानी की किल्लत चल रही है तो कहीं जिम्मेदारों की कथित लापरवाही से सात से नौ घंटे तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

जैसलमेरOct 22, 2024 / 08:44 pm

Deepak Vyas

jsm
मोहनगढ़ कस्बे के कई मोहल्लों में पानी की किल्लत चल रही है तो कहीं जिम्मेदारों की कथित लापरवाही से सात से नौ घंटे तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है। कहीं पर एक दिन छोड़ कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। कहीं रोज पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस वजह से नलों हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। गलियों में पानी इकट्ठा हो रहा है। आने जाने के रास्ते बंद हो रहे है। नलों को बंद करने के बाद पानी की पाइप लाइन टूट रही है। उपभोक्ताओं को हजारों रूपये का नुकसान हो रहा है। यही सि्थति इन दिनों कस्बे के उत्तरी हिस्से में आए लोहिया पाड़ा में देखने को मिल रही है। यहां डेढ माह से लोहिया पाड़ा में एक दिन छोड़ कर पानी की आपूर्ति करने का समय निर्धारित है, लेकिन यहां सात से नौ घंटे तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार यहां दोपहर बाद बाद पानी की आपूर्ति शुरू होती है, जो रात्रि ग्यारह बजे तक जारी रहती है। अगले दिन सुबह दुबारा पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाती है। ऐसे में घंटों पानी व्यर्थ बहता रहता है, नालियां ओवर फ्लो हो जाती है। गलियों में पानी इकट्ठा हो जाता है। इसके अलावा नल कनेक्शन के लिए लगे पाइप भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। यही नहीं जमीन में से पानी रिसने लगा है। घरों के आगे बने सेफ्टी टेंक के पानी से भरने का खतरा भी मंडराने लगा है। गत डेढ़ माह से जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को भी अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन सि्थति जस की तस बनी हुई है।

Hindi News / Jaisalmer / अपव्यय: सात से नौ घंटे पेयजल आपूर्ति, टूटने लगे पानी के पाइप

ट्रेंडिंग वीडियो