scriptहादसे में युवक की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन | Patrika News
जैसलमेर

हादसे में युवक की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

फलसूंड कस्बे के दर्जी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सुपुर्द किया और गत दिनों सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में न्याय दिलाने की मांग की है।

जैसलमेरOct 22, 2024 / 08:27 pm

Deepak Vyas

jsm news
फलसूंड कस्बे के दर्जी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सुपुर्द किया और गत दिनों सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज विकास संस्था फलसूंड के अध्यक्ष रावलराम गोयल के नेतृत्व में दर्जी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि गत 20 सितंबर को कस्बे के वार्ड संख्या 15 निवासी राजेश व सांगाराम पुत्र पदमाराम अपनी दुकान से बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान फलसूंड रोड पर नंबर एक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे राजेश उछलकर दूर गिरा। जिसे मामूली चोटें लगी। जबकि सांगाराम सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर में उपचार के दौरान 26 सितंबर को सांगाराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से न तो किसी वाहन को दस्तयाब किया गया है, न ही चालक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने वाहन की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार करने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में भंवरलाल, भूराराम, जगदीश, निंबाराम, सवाईराम, सुखदेव गोयल, रावल राकेशा, तेजपाल, भीमाराम, पुजराज गोयल, पपुराम, अर्जुनराम, सुरेश गोयल,भगवानराम,कुंनाराम सोनाराम गोयल, पेपाराम, रतन गोयल जेनाराम,लुंबाराम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / हादसे में युवक की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो