हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि
हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि
हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि
पोकरण. क्षेत्र के भणियाणा गांव में स्थित पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल की मौत के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। साथ पुलिस थाने में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल जुगताराम गर्ग का दो दिन पूर्व सांकड़ा थाने से भणियाणा थाने में तबादला किया गया था। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। दोपहर बाद उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई तथा भणियाणा अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बुधवार को दोपहर वे अपने कपड़े धो रहे थे। इसी दौरान फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत के समाचार से पुलिसकर्मियों में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी। गुरुवार को सुबह परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
हेड कांस्टेबल गर्ग के शव को पुलिस थाने लाया गया। यहां वाहन में ही पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, भणियाणा थानाप्रभारी भाईराम मीणा व अन्य पुलिसकर्मियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणवीरसिंह गोदारा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार
हेड कांस्टेबल जुगताराम गर्ग के शव को पैतृक गांव झिनझिनयाली ले जाया गया। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिनकुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया तथा श्रद्धांजलि दी। जुगताराम गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / हेड कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि