10वीं में 92 प्रतिशत लाने वाला बना चोर गिरोह का मुखिया, 16 वर्ष की उम्र में शुुरू की चोरी
– चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार- 5 ट्रैक्टर जब्त, नेट कॉलिंग का करते थे उपयोग
10वीं में 92 प्रतिशत लाने वाला बना चोर गिरोह का मुखिया, 16 वर्ष की उम्र में शुुरू की चोरी
पोकरण (जैसलमेर). जिस उम्र में युवक पढ़ाई करते है, उस उम्र में एक युवक ने पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद चोरी का रास्ता अपनाया। समय के साथ चोरी की वारदातें करते वह चोर गिरोह का मुखिया बन गया। आखिर फलसूण्ड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी व चोरी के वाहन खरीद के आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से पांच ट्रैक्टर भी बरामद किए। पुलिस वृताधिकारी मोटाराम गोदारा ने बताया कि गत 10 मई को बांधेवा निवासी बरकतखां ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसका एक नया ट्रैक्टर नलकूप पर खड़ा था। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। उन्होंने बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी के आरोपी जिले के नहीं, बल्कि बाड़मेर जिले के निवासी है। ऐसे में बाड़मेर पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
दोनों जिलों की टीमों का गठन
वृताधिकारी गोदारा ने बताया कि चोरी की वारदात जैसलमेर में हुई तथा आरोपी बाड़मेर के होने पर दोनोंं जिलों की पुलिस टीमों का गठन किया गया। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयसिंह के निर्देश पर उपाधीक्षक गोदारा के सुपरविजन में फलसूण्ड थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई, मुख्य आरक्षक फूलसिंह, कांस्टेबल हरचंदराम, हिमथराम, रामलाल, सांकड़ा थाना से रामसिंह, सोहनलाल, साइबल सैल से भीमराव की विशेष टीम गठित की गई। इसी प्रकार बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक श्यामसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल देवाराम, नींबसिंह, दौलतसिंह व साइबर सैल के हेड कांस्टेबल महिपालसिंह की टीम का गठन किया गया।
इंटरनेट कॉल से करते थे बातचीत
पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने बताया कि बांधेवा तथा बाड़मेर जिले के शिव, गिड़ा, बाड़मेर ग्रामीण, बायतु व बालोतरा थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाओं का अनुसंधान करते हुए बीटीएस डाटा प्राप्त किए, तो जानकारी मिली कि चोरी के आरोपियों की ओर से चोरी की वारदात के दौरान मोबाइल का उपयोग करने की बजाय डोंगल व इंटरनेट से बातचीत की जाती थी। जिस पर पुलिस की ओर से नेट कॉलिंग की आईपीडीआर प्राप्त कर दो-तीन माह से चोरी ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को बरामद करने के प्रयास किए गए।
पकड़ा गया मुख्य आरोपी
अनुसंधान में जानकारी मिली कि बाड़मेर जिलांतर्गत गुड़ामालानी थानाक्षेत्र के जांगुओं की ढाणी मौखावा निवासी नरपतसिंह उर्फ नरेश पुत्र दुर्गाराम जाट की ओर से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर दोनों जिलों की टीमों ने सरगर्मी से आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। जिस पर पुलिस टीमों ने उसका पीछा करते हुए रामजी का गोल से आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो उसने चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया।
खरीददार भी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी नरपतसिंह से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बांधेवा से चोरी किया गया ट्रैक्टर जालोर जिलांतर्गत करड़ा थानाक्षेत्र के करवाड़ा निवासी पूनमाराम पुत्र भागीरथराम विश्रोई को बेचा गया है। जिस पर पुलिस ने उसे भी दस्तयाब किया और पूछताछ की, तो उसने ट्रैक्टर खरीदना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रैक्टर बरामद किया।
चार अन्य ट्रैक्टर भी बरामद
पुलिस टीमों ने खरीददार पूनमाराम के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर बरामद किया, तो उसके पास ही चार अन्य ट्रैक्टर भी खड़े थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया तथा उसकी जांच शुरू की।
10वीं में लाया 92 प्रतिशत
फलसूण्ड थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई ने बताया कि चोर गिरोह का मुख्य आरोपी नरपतसिंह पढ़ाई में होशियार था। उसने 10वीं में 92 प्रतिशत तथा 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जोधपुर में अध्ययन के दौरान 16 वर्ष की उम्र में ही उसने चोरी की वारदातें शुरू कर दी। उसने साथियों के साथ भींयाड़, भाडखा, बालोतरा, किशने का तला, गिड़ा से ट्रैक्टर चोरियां की।
अप्रेल में जमानत पर बाहर आकर बनाई गैंग
मुख्य आरोपी नरपतसिंह ने जोधपुर शहर, बाड़मेर शहर, नागौर क्षेत्र से महंगी मोटरसाइकिलें, बोलेरो कैम्पर, पिकअप, ट्रैक्टर सहित अब तक कुल 28 वाहन चोरी करने की वारदातें स्वीकार की है। चोरी की वारदातों में वह कई बार बाल सुधार गृह व जेल जा चुका है। गत नौ अप्रेल को भी वह जमानत पर बाहर आया था तथा बाहर आते ही गैंग बनाकर चोरी की वारदातें शुरू कर दी।
पांच दिनों तक होगी पूछताछ
थानाधिकारी विश्रोई ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे गहन पूछताछ के लिए पांच दिनों तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए। उन्होंने अन्य साथियों की धरपकड़ व विभिन्न मामलों में बरामदगी को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Hindi News / Jaisalmer / 10वीं में 92 प्रतिशत लाने वाला बना चोर गिरोह का मुखिया, 16 वर्ष की उम्र में शुुरू की चोरी