सड़क पर जमा हुई रेत, धंस रहे वाहन
सड़क पर जमा हुई रेत, धंस रहे वाहन
सड़क पर जमा हुई रेत, धंस रहे वाहन
लाठी. क्षेत्र में रतन की बस्सी से चांदनी जाने वाली सड़क पर जमा रेत के कारण आए दिन वाहन धंस रहे है तथा राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि गत दिनों चली तेज आंधी के कारण मुख्य मार्ग पर रेत का ढेर जमा हो गया। जिसके कारण छोटे बड़े वाहन इस रेत में धंस रहे है तथा आवागमन प्रभावित हो रहा है। वाहनों के धंसने पर उन्हें निकालने के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके अलावा दुपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर चोटिल भी हो रहे है। साथ ही रेत के कारण छोटे वाहनों के नीचे से टकरा जाने से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। गांव के लखसिंह भाटी, गुलाबसिंह, नरपतसिंह, अजीतसिंह, रावलसिंह, आईपालसिंह ने बताया कि इस संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से यहां जमा रेत को हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Hindi News / Jaisalmer / सड़क पर जमा हुई रेत, धंस रहे वाहन