जताया विरोध, की मुलाकात
जीएसएस पर बुधवार को पूर्व सरपंच डूंगरसिंह, समंदरसिंह, सवाईनाथ, नरपतसिंह, सवाईसिंह, राजेन्द्रसिंह, दानसिंह, जयसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके अलावा ग्रामीणों की ओर से पूर्व उपसरपंच देवीसिंह भैंसड़ा, विजयसिंह भैंसड़ा, रघुवीरसिंह ओला प्रतिनिधि मंडल के रूप में जोधपुर पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक से बातचीत कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया। इसके अलावा पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने बुधवार को धरनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और केन्द्रीय मंत्री शेखावत व डिस्कॉम के अधिकारियों से बातचीत की।
स्वीकृति जारी, धरना समाप्त
प्रतिनिधि मंडल ने जोधपुर में डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक से मिलकर समस्या से अवगत करवाया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भी डिस्कॉम के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। डिस्कॉम के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर अधीक्षण अभियंता पीपी एंड एम ने स्वीकृति जारी की। जिसके अंतर्गत भैंसड़ा के 33 केवी जीएसएस में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता पॉवर ट्रांसफार्मर 2 गुणा 3.15 एमवीए तक बढ़ाने की स्वीकृति जारी की गई। साथ ही 11 केवी फीडरों को विभाजित करने और क्षेत्र में सुचारु विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए है। स्वीकृति जारी होने के बाद ग्रामीणों की ओर से धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। पूर्व विधायक भाटी ने धरना समाप्त करवाया। ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया।