scriptगांधी सद्भावना सप्ताह को बनाएं सफल : विश्रोई | Make Gandhi Sadbhavna Week a success: Vishroi | Patrika News
जैसलमेर

गांधी सद्भावना सप्ताह को बनाएं सफल : विश्रोई

– कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा, सौंपी जिम्मेवारियां

जैसलमेरAug 17, 2021 / 11:13 pm

Deepak Vyas

गांधी सद्भावना सप्ताह को बनाएं सफल : विश्रोई

गांधी सद्भावना सप्ताह को बनाएं सफल : विश्रोई

पोकरण. राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत मनाए जाने वाले गांधी सद्भावना सप्ताह को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सप्ताहभर तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और रूपरेखा तैयार की गई। उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि गांधी सद्भावना सप्ताह 20 अगस्त से 26 अगस्त मनाया जाएगा। इस दौरान कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को सुबह सात बजे नशामुक्ति रैली के साथ सप्ताह का आगाज होगा। यह रैली अंबेडकर सर्किल से रवाना होगी तथा जयनारायण व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, एको की प्रोल, गांधी चौक होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचेगी। यहां रैली का समापन होगा तथा नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को सुबह 11 बजे नगरपालिका सभागार में नशामुक्ति एवं सामाजिक सरोकार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विषय विशेषज्ञों की ओर से वार्ताएं दी जाएगी। इसी प्रकार 26 अगस्त को आत्मशुद्धि के संकल्प के साथ दिनभर उपवास रखा जाएगा तथा शाम आठ बजे गांधी चौक के पास आडा बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उमावि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बापू के प्रिय भजनों का गायन किया जाएगा। उन्होंने तीनों कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को जिम्मेवारियां सुपुर्द की तथा इसे सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आमजन एवं गांधीवादी विचारकों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में तहसीलदार बंटी राजपूत, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, थानाधिकारी माणकराम विश्रोई, गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक हेमंत पालीवाल, राउमावि बीलिया के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, राउमावि के व्याख्याता जगनलाल पालीवाल, नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप गुचिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, सीबीईओ कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति मंजूर अहमद, इशाकखां, पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / गांधी सद्भावना सप्ताह को बनाएं सफल : विश्रोई

ट्रेंडिंग वीडियो