script1962 नंबर पर हो सकेगी सूचना दर्ज, पशु का होगा तत्काल उपचार | Patrika News
जैसलमेर

1962 नंबर पर हो सकेगी सूचना दर्ज, पशु का होगा तत्काल उपचार

मोबाइल वेटरनरी यूनिट कॉल सेंटर 1962 का लोकार्पण राज्य स्तरीय कॉल सेंटर जयपुर पर राजस्थान के पशुपालन, डेयरी, गोपालन व देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने किया।

जैसलमेरOct 09, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm
मोबाइल वेटरनरी यूनिट कॉल सेंटर 1962 का लोकार्पण राज्य स्तरीय कॉल सेंटर जयपुर पर राजस्थान के पशुपालन, डेयरी, गोपालन व देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेंद्रसिंह तंवर ने बताया कि जैसलमेर जिले में 22 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है, साथ ही सभी पंचायत समिति मुख्यालयों तथा उसके अतिरिक्त प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पर इनका संचालन किया जा रहा है। इसमें एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक पशु चिकित्सा सहायक तथा एक ड्राइवर कम हेल्पर कुल 3 का स्टाफ कार्यरत रहेगा। कॉल सेंटर संचालक प्रतिदिन बिना अवकाश के सुबह 8 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा तथा चल पशु चिकित्सा इकाई का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मोबाइल वेटरनरी यूनिट के जिला नोडल अधिकारी डॉ वासुदेव गर्ग ने बताया कि जिले में कुल 22 मोबाइल वेटरनरी यूनिट कार्यरत है। विधायक छोटूसिंह भाटी ने बताया कि जैसलमेर जिले की विषम परिस्थितियों में व दूरदराज के क्षेत्र को देखते हुए यह 1962 मोबाइल यूनिट पशुपालकों के लिए बेहतर साबित हो सकेगी। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, खेमाराम सुथार, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, सवाईसिंह गोगली, भवानीसिंह भाटी, पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश कुमार, डॉ. हेतुदान, डॉ. जितेंद्र तंवर, डॉ. जोगेंद्रसिंह व जिला मोबाइल वेटरनरी समन्वयक हरिसिंह राठौड़ की भी भागीदारी रही।

Hindi News / Jaisalmer / 1962 नंबर पर हो सकेगी सूचना दर्ज, पशु का होगा तत्काल उपचार

ट्रेंडिंग वीडियो