घुसपैठ पार्टी के हित में नहीं : मंत्री
– नाम कांग्रेस का, काम कर रहे भाजपा का- सभा में मुखर हुए विरोध के स्वर
घुसपैठ पार्टी के हित में नहीं : मंत्री
जैसलमेर/पोकरण. जैसलमेर शहर के मंगलसिंह पार्क में शुक्रवार को आयोजित देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के समारोह के दौरान कांग्रेस की अंदरुनी फूट एक बार फिर उजागर हुई। इस दौरान विरोध के स्वर भी मुखर हुए। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद कुछ तल्ख अंदाज में नजर आए। साथ ही कांग्रेस में रहकर अन्य संगठनों का साथ देने वालों पर भी बरसे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में अपनी बात कह डाली। मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जिले में कुछ ताकतें है, जो पार्टी के हित में कार्य नहीं कर रही है तथा संगठन को कमजोर करने में लगे है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वाले नाम कांग्रेस का लेते है, तो काम भाजपा का कर रहे है, जो पार्टी हित में नहीं है। नेताओं के ऐसे कृत्य से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता मायूस होते है, जो पार्टी के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि गत पंचायतीराज चुनाव में भी संगठन के लोगों ने मिलकर भाजपा के प्रत्याशी को जिला प्रमुख बनाया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति के पीछे नहीं चलती, बल्कि व्यक्ति कांग्रेस के पीछे है। उन्होंने पार्टी की सोच व विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। मंत्री शाले मोहम्मद केन्द्र सरकार पर खूब बरसे तथा कहा कि महंगाई, पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों से आमजन त्रस्त है। जबकि राज्य सरकार ने जनहित में खूब काम किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई विधायक मुख्यमंत्री के पास कोई काम लेकर ही नहीं जाए, तो उन्हें कुछ नहीं मिल सकता, लेकिन जो भी उनके पास जाता है तो खाली हाथ नहीं लौटता। उन्होंने जैसलमेर जिले में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
Hindi News / Jaisalmer / घुसपैठ पार्टी के हित में नहीं : मंत्री