हरहु नाथ मम संकट भारी सियारामा…
– रुद्राभिषेक व सुंदरकांड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरहु नाथ मम संकट भारी सियारामा…
पोकरण. क्षेत्र के सेलवी स्थित कदली वन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में श्रावण माह के दौरान चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंगलवार को रुद्राभिषेक, सुंदरकांड, हनुमान चालिसा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हनुमान मंदिर में संत ओम महाराज व बालसंत मारुति नंदन के सानिध्य में श्रावण माह में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को यजमान विजय जोशी, यतिन जोशी, गौरीशंकर जोशी, रविप्रकाश छंगाणी, तरुण व्यास, अशोक, विनोद पुरोहित की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। उनकी ओर से सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सहित यहां परिसर में स्थित सभी मंदिरों में पूजन किया गया। साथ ही भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय व नंदीश्वर की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान सेलवी हनुमान मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र मंत्रोच्चार से गूंज उठा।
सुंदरकांड का किया पाठ
रुद्राभिषेक के बाद कस्बे की श्रीराम भक्त मंडली की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान मंदिर व आसपास का क्षेत्र चौपाइयों व छंद से गूंज उठा। सुंदरकांड के बाद हनुमान चालिसा की गई तथा शाम के समय आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें कस्बे व आसपास क्षेत्र से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
Hindi News / Jaisalmer / हरहु नाथ मम संकट भारी सियारामा…