जैसलमेर के अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में आग से मचा हडक़म्प
जैसलमेर के जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड में मंगलवार सायं करीब 4 बजे आग धधकने से अफरा-तफरी मच गई।
जैसलमेर के जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड में मंगलवार सायं करीब 4 बजे आग धधकने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वार्ड में चार मरीज डायलिसिस करवा रहे थे। जैसे ही बिजली के बोर्ड आदि से धुआं उठता नजर आया, वहां मौजूद कार्मिक हरकत में आए। आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकाला गया। कार्मिकों ने अग्निशमन गैस के छिडक़ाव से आम पर काबू पाया। तकनीशियन ने बिजली के स्विच ऑफ कर दिए। इस दौरान पूरे वार्ड में धुआं फैल गया। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। जिससे बैटरी, बिजली का मैन बोर्ड, वायरिंग आदि जल गए। आग लगने की घटना के तुरंत बाद हरकत में आए स्टाफ सदस्यों व मरीजों के तीमारदारों ने डायलिसिस करवा रहे मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में बिजली के मैन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके साथ उसमें आग लग गई। तत्काल बिजली बंद की गई और मरीजों को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि 10 मिनट में आग पर अग्निशमन गैस से काबू पा लिया गया फिर भी ऐहतियातन दमकल की गाड़ी को अस्पताल बुलवाया गया।अस्पताल के पीएमओ डॉ. चंदनसिंह तंवर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। मरीजों का तब डायलिसिस चल रहा था। उन्हें तत्काल सुरक्षित निकाल लिया गया। आग से वायरिंग आदि को नुकसान पहुंचा है, जिसे दुरुस्त करवाया जाएगा।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर के अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में आग से मचा हडक़म्प