चर्चित आइएएस टीना डाबी होंगी जैसलमेर की नई कलक्टर
– पहली बार मिली कलक्टर के तौर पर पोस्टिंग- डॉ. प्रतिभा सिंह को पंचायतीराज का निदेशक बनाया
चर्चित आइएएस टीना डाबी होंगी जैसलमेर की नई कलक्टर
जैसलमेर. राज्य सरकार ने सोमवार को 29 आइएएस अधिकारियों के स्थानांतरण में जैसलमेर की तीसरी महिला जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें निदेशक, पंचायतीराज के पद पर लगाया गया है। हालांकि सरकार ने उनकी जगह पर एक अन्य महिला अधिकारी और संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) के पद पर कार्यरत टीना डाबी को जैसलमेर में पदस्थापित किया गया है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली 2015 के बैच की टॉपर टीना डाबी को कलक्टर के तौर पर पहली बार पदस्थापित किया गया है। कलक्टर के रूप में डॉ. प्रतिभा सिंह का कार्यकाल करीब साढ़े पांच माह का रहा। उन्होंने इसी साल 17 जनवरी को कलक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था। वहीं जैसलमेर में कार्यरत एक और आइएएस अधिकारी जिला परिषद की सीइओ डॉ. टी. शुभमंगला को भी बदल दिया गया है। उन्हें सिरोही जिला परिषद में इसी पद पर भेजा गया है। शुभमंगला की जगह पर किसी को जैसलमेर में नहीं लगाया गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में किसी आरएएस अधिकारी को जैसलमेर जिला परिषद का सीइओ बनाया जा सकता है।
चर्चाओं में रहती हैं टीना डाबी
टीना डाबी जैसलमेर की 65वीं कलक्टर होंगी। साल 2015 में आइएएस भर्ती में अव्वल रहने पर वे देशभर में अखबारों व टीवी चैनल्स आदि की सुर्खियों में रहीं। इसके बाद अपने निजी जीवन को लेकर भी वे हमेशा खबरों में रहीं। गौरतलब है कि उन्होंने 2015 के बैच में देश में दूसरे नम्बर पर रहे कश्मीरी मूल के अतहर आमिर से साल 2018 में शादी की। जो दो साल बाद टूट गई। पिछले अर्से टीना डाबी ने राजस्थान काडर के आइएएस प्रदीप के गवांडे से शादी की। गवांडे को सोमवार को जारी सूची में प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खनिज निगम के पद पर लगाया गया है। टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान काडर की आइएएस अधिकारी हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में 9 नवम्बर, 1993 को जन्मीं और सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहने वाली टीना डाबी को जैसलमेर कलक्टर पद पर लगाए जाने की खबर पर सरकारी हलकों से लेकर आमजन के बीच चर्चा का विषय रही है। दूसरी तरफ डॉ. प्रतिभा सिंह की जल्द विदाई को लेकर भी कयासों का दौर बना रहा।
Hindi News / Jaisalmer / चर्चित आइएएस टीना डाबी होंगी जैसलमेर की नई कलक्टर