पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 20 में चल रहे एक मकान निर्माण के दौरान अतिक्रमण का विवाद अभी तक जारी है। वार्डवासियों की ओर से मकान निर्माण में अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग की जा रही है। इसी को लेकर शुक्रवार को उनकी ओर से नगरपालिका के समक्ष धरना भी शुरू किया गया। हालांकि शाम को अधिकारियों की ओर से माप-तोल कर करीब दो फीट अतिक्रमण हटाया भी गया, लेकिन पूरा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरना लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड संख्या 20 में बीएसएनएल कार्यालय से भवानीप्रोल जाने वाले मार्ग पर शिव मंदिर के पास मकान व दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है। गत दिनों जब नगरपालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी तो मकान मालिक महिला व उसके परिजनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका।
वार्ड पार्षद के पति भाजपा नेता दीपक गहलोत के नेतृत्व में वार्डवासियों की ओर से शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय के आगे धरना शुरू कर दिया गया। उन्होंने नगरपालिका कार्यालय के समक्ष दिनभर धरना देकर विरोध जताते हुए अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।