ध्वजारोहण के साथ शिविर शुरू
ध्वजारोहण के साथ शिविर शुरू
ध्वजारोहण के साथ शिविर शुरू
पोकरण. क्षेत्र के सांकड़ा गांव में क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रांत प्रमुख नरपतसिंह राजगढ़ ने ध्वजारोहण कर शुरू किया। शिविर संचालक नरपतसिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के प्रति दयाभाव व विश्व कल्याण की भावना रखने वाला ही क्षत्रिय है। उन्होंने क्षत्रियों से शौर्य, तेज, धैर्य, दानवृति, ईश्वरीयभाव को धारण कर जगत कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। शिविर के दौरान खेल, योग, बौद्धिक चर्चा, धार्मिक अनुष्ठान आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में 100 स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का संचालन मुख्य प्रशिक्षक अर्जुनसिंह फलसूण्ड, विक्रमसिंह सनावड़ा, महावीरसिंह राजगढ़, नरपतसिंह लूणा व हरिसिंह सांकड़ा कर रहे है। शिविर के दौरान उम्मेदसिंह बडोड़ा गांव, चंद्रसिंह, गिरवरसिंह, तनेरावसिंह, भूरसिंह, सवाईसिंह, सालमसिंह, बांकसिंह, भोमसिंह सांकड़ा, महेन्द्रसिंह माधोपुरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आज होगा जयंती कार्यक्रम
संघ के संभागीय विस्तार प्रमुख मैराजसिंह सांकड़ा ने बताया कि शिविर के दौरान शनिवार को सुबह 11 बजे सांकड़ा गांव के मल्लीनाथ मंदिर परिसर में वीर दुर्गादास जयंती सप्ताह के तहत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, भूपेन्द्र गर्ग व ओमप्रकाश सुथार व्याख्यान देंगे।
Hindi News / Jaisalmer / ध्वजारोहण के साथ शिविर शुरू