scriptआसमान छूने को तैयार हवाई किराया: हवाई किराए में उछाल, तीन से चार गुना बढ़े दाम | Air fares ready to touch the sky: Air fares rise, prices increased three to four times | Patrika News
जैसलमेर

आसमान छूने को तैयार हवाई किराया: हवाई किराए में उछाल, तीन से चार गुना बढ़े दाम

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसलमेर में दिसम्बर का दूसरा पखवाड़ा वह समयावधि है, जब पर्यटन सीजन चरम पर पहुंचता है और इस दौरान हवाई जहाज से जैसलमेर आने अथवा यहां से उड़ान भरने के लिए यात्रियों को तीन से चार गुना तक किराया अदा करना होगा।

जैसलमेरDec 09, 2024 / 08:16 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसलमेर में दिसम्बर का दूसरा पखवाड़ा वह समयावधि है, जब पर्यटन सीजन चरम पर पहुंचता है और इस दौरान हवाई जहाज से जैसलमेर आने अथवा यहां से उड़ान भरने के लिए यात्रियों को तीन से चार गुना तक किराया अदा करना होगा। क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी मरुस्थलीय जैसलमेर में जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं। उनमें कई जने जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत और जिनके पास समय की कमी होती है, वे भारत की पश्चिमी सीमा के अंतिम छोर पर बसे जैसलमेर की यात्रा करने के लिए जयपुर, दिल्ली और मुम्बई से हवाई मार्ग का विकल्प चुनते हैं। इस बार इन तीनों शहरों के लिए 20 दिसम्बर से नए वर्ष की 3-4 जनवरी की अवधि में हवाई यात्रा करना कंपकंपाने वाली सर्दी में किसी के भी पसीने छुड़ा देने वाला अनुभव होगा। एकमात्र इंडिगो कम्पनी का एक-एक विमान तीनों शहरों के लिए रोजाना आवाजाही करता है और इस एकाधिकार का कम्पनी भरपूर फायदा उठाने की तैयारी में है। यही कारण है कि सामान्य दिनों में 6500 से 9000 रुपए तक में मिलने वाली टिकट के लिए 16 से लेकर 26-27 हजार रुपए प्रति यात्री का किराया वर्तमान में प्रदर्शित हो रहा है। कोई बड़ी बात नहीं है कि इसमें दो-चार हजार की तेजी ऐनवक्त पर और हो जाए।

हवाई किराया : कहां से कहां तक

जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में जैसलमेर से दिल्ली का किराया 6500, दिल्ली से जैसलमेर 7000, मुम्बई से जैसलमेर 7000 से 8000, जैसलमेर से मुम्बई 8000 से 9000 और जयपुर-जैसलमेर-जयपुर की टिकट करीब 6500 रुपए की होती है। टे्रवल एजेंट अखिल भाटिया ने बताया कि 20 व 21 दिसम्बर को दिल्ली-जैसलमेर फ्लाइट की टिकटें पूरी तरह से बिक चुकी हैं। उसके बाद 22 तारीख से इनकी कीमत 22000 और 31 दिसम्बर को 18000 रुपए प्रदर्शित की जा रही है। ऐसे ही जैसलमेर से दिल्ली जाने पर 20 दिसम्बर से 6 जनवरी तक अधिकांश दिनों में 22700 रुपए का किराया चुकाना होगा। 20 से 31 दिसम्बर तक के दिनों में मुम्बई से जैसलमेर के लिए हवाई भाड़ा लगभग 26500 रुपए चल रहा है। ऐसे ही जैसलमेर से मुम्बई के लिए फ्लाइट में सफर के लिए 24 से 31 दिसम्बर की अवधि में 26800 रुपए चुकाने होंगे। 20 तारीख को इसकी कीमत 13000 और 21 से 23 दिसम्बर तक 20300 रुपए प्रदर्शित है। जैसलमेर से प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए 20 से 25 दिसम्बर तक यात्रा करने पर 9600 से 13000 रुपए अदा करने होंगे। उसके बाद में कुछ दिन यह कीमत 16500 तो कभी 10500 रुपए है। जबकि जयपुर से जैसलमेर आने के लिए 18 से 30 दिसम्बर तक की तारीखों में टिकट 15900 रुपए वर्तमान में निर्धारित है। हवाई किरायों यह उछाल 2 से 3 जनवरी तक बना रहेगा।

हकीकत: नया नहीं है यह संकट

जैसलमेर के लिए हवाई किरायों की यह बढ़ोतरी प्रत्येक साल के पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के दौरान देखने में आती है। दरअसल एकाध अपवाद को छोड़ कर पिछले वर्षों के दौरान किसी भी बड़े शहर से जैसलमेर के लिए रोजाना एक-एक फ्लाइट का ही संचालन होता रहा है। ऐसे में कम्पनी भारी मुनाफा कमाने का यह अवसर नहीं छोड़ती।

विमानों की संख्या बढ़ाने की मांग

मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र भेज कर उन्हें जैसलमेर के लिए हवाई किरायों में बढ़ोतरी के मसले से अवगत करवाया गया है। पर्यटक ज्यादा आने से फ्लाइट में बुकिंग नहीं मिल पा रही है। सरकार से मांग की गई है कि जैसलमेर के लिए जल्द दो-तीन फ्लाइट बढ़ाई जाए।
-दिनेश कुमार भाटी, अधिवक्ता

यात्रियों के हितों की रक्षा हो

हवाई मार्ग से जैसलमेर आवाजाही करने वाले यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए हवाई किराए में कमी करवाया जाना समय की मांग है। इससे जैसलमेर के पर्यटन को बड़ा सम्बल मिल सकेगा।
  • मेघराज परिहार, होटल व्यवसायी

Hindi News / Jaisalmer / आसमान छूने को तैयार हवाई किराया: हवाई किराए में उछाल, तीन से चार गुना बढ़े दाम

ट्रेंडिंग वीडियो