scriptकहीं व्यर्थ बह रहा पानी तो कहीं सप्ताह भर में हो रही जलापूर्ति | Patrika News
जैसलमेर

कहीं व्यर्थ बह रहा पानी तो कहीं सप्ताह भर में हो रही जलापूर्ति

पोकरण कस्बे में लीकेज पाइपलाइनों के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है, जिन्हें ठीक करने को लेकर कोई कवायद अब तक देखने को नहीं मिली है।

जैसलमेरDec 11, 2024 / 08:12 pm

Deepak Vyas

jsm news

d

पोकरण कस्बे में लीकेज पाइपलाइनों के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है, जिन्हें ठीक करने को लेकर कोई कवायद अब तक देखने को नहीं मिली है। कस्बे में हालात यह है कि जोधपुर रोड पर बस स्टैंड के पास 100 फीट में चार लीकेज है। ऐसे में यहां शुद्ध पानी तेज बहाव के साथ बहकर सडक़ किनारे जमा हो रहा है और नाले में बह रहा है। गौरतलब है कि कस्बे में पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के बीलिया हेडवक्र्स से आने वाला पानी आपूर्ति किया जाता है। बीलिया से पानी कस्बे के फोर्ट रोड के पास स्थित शहरी जलप्रदाय योजना के एमबी वेल हेडवक्र्स, जोधपुर रोड पर अधिशासी अभियंता कार्यालय के पीछे पंप हाऊस और फलसूंड रोड पर प्रजापत समाज भवन के पास स्थित पंप हाऊस पहुंचता है। यहां से कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में जलापूर्ति की जाती है। कस्बे में जगह-जगह लीकेज पाइप लाइनों के कारण प्रतिदिन सैकड़ों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसे रोकने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यह है हकीकत

कस्बे में जोधपुर रोड पर बस स्टैंड के पास केवल 100 फीट की दूरी में पाइपलाइन में चार लीकेज पड़े है। गत दो दिनों से यहां जलापूर्ति के दौरान चारों जगह से शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। यह पानी बस स्टैंड जाने वाले द्वार और सडक़ किनारे जमा हो रहा है। साथ ही भारी मात्रा में शुद्ध पानी यहां से बहकर गंदे पानी के नाले में जा रहा है। जिससे बस स्टैंड, भवानीपुरा सहित आसपास क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो रही है और पूरे दबाव के साथ पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

यहां भी लाइनें लीकेज

कस्बे में फोर्ट रोड से सालमसागर तालाब जाने वाले मार्ग पर, विश्नोई धर्मशाला के पास, जयनारायण व्यास सर्किल के पास, स्टेशन रोड सहित कई जगहों पर पाइपलाइनें लीकेज पड़ी है। ऐसे में शुद्ध पानी व्यर्थ बहने के साथ गली मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो रही है। साथ ही शुद्ध पानी आम सडक़ों पर जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

कई जगहों पर सप्ताह भर में हो रही जलापूर्ति

कस्बे में गत कुछ दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था भी लडखड़़ाई हुई है। कस्बे के कुछ गली मोहल्लों में छह से सात दिनों में जलापूर्ति हो रही है। कस्बे के जोधनगर, गुराणियों की गली सहित कस्बे के अंदरुनी गली मोहल्लों में सप्ताहभर में एक बार पानी पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी भी हो रही है।

शुरू कर दिया है कार्य

कस्बे में पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह लीकेज बढ़ गए है। जिसको लेकर कार्ययोजना बनाई गई है। अतिरिक्त टीमें लगाकर लीकेज निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी लीकेज निकालकर व्यर्थ शुद्ध पानी को रोका जाएगा एवं जलापूर्ति सुचारु की जाएगी।
  • जेराराम गेंवा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग, पोकरण

Hindi News / Jaisalmer / कहीं व्यर्थ बह रहा पानी तो कहीं सप्ताह भर में हो रही जलापूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो