scriptट्रैक्टर व माल वाहक वाहन की भिड़ंत, मामला दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

ट्रैक्टर व माल वाहक वाहन की भिड़ंत, मामला दर्ज

पोकरण क्षेत्र के लवां से धूड़सर जाने वाले मार्ग पर दो दिन पूर्व एक ट्रैक्टर व माल वाहक वाहन की भिड़ंत हो जाने व चालक के साथ मारपीट करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

जैसलमेरDec 11, 2024 / 08:23 pm

Deepak Vyas

jsm news

d

पोकरण क्षेत्र के लवां से धूड़सर जाने वाले मार्ग पर दो दिन पूर्व एक ट्रैक्टर व माल वाहक वाहन की भिड़ंत हो जाने व चालक के साथ मारपीट करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जोधपुर के कायलाना सर्किल निवासी मोहम्मद रहमान पुत्र निजामुदीन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह एक कूरियर पार्सल कंपनी में गाड़ी का चालक है। गत 9 दिसंबर को वह मालवाहक गाड़ी लेकर धूड़सर गया और पार्सल देकर वापिस आ रहा था। इस दौरान लवां गांव से पहले सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर का चालक तेज गति से आ रहा था। तेज गति व सिंगल सड़क के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। जब उसने ट्रैक्टर चालक को ओलभा दिया तो चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन जब्त कर पुलिस चौकी लवां में खड़े करवा दिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच मुख्य आरक्षक रामसिंह कर रहे है।

Hindi News / Jaisalmer / ट्रैक्टर व माल वाहक वाहन की भिड़ंत, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो