scriptजैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से जैसलमेर में संचालित बास्केटबॉल अकादमी के खिलाडिय़ों ने सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं जैसलमेर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

जैसलमेरDec 11, 2024 / 08:44 pm

Deepak Vyas

jsm news

k

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से जैसलमेर में संचालित बास्केटबॉल अकादमी के खिलाडिय़ों ने सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं जैसलमेर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। राजस्थान बास्केटबॉल संघ एवं जिला बास्केटबॉल संघ डीडवाना के संयुक्त तत्वावधान में 49वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 8 से 10 दिसंबर तक डीडवाना में आयोजित की गई। जिला खेल अधिकारी एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी की टीम ने सर्वप्रथम चित्तौडगढ़़ को 61-06 के अंतर से पराजित किया एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाड़मेर को 63-52 व सेमीफाइनल मुकाबले में झुंझुनू को 55-47 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अलवर के साथ एक तरफा रहा, जिसमें अलवर को 79-48 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

ट्रेंडिंग वीडियो