scriptघास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, हादसा टला | Patrika News
जैसलमेर

घास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, हादसा टला

भणियाणा उपखंड क्षेत्र के इन्द्रानगर गांव में मंगलवार को दोपहर एक ट्रैक्टर ट्रॉली विद्युत तारों की चपेट में आ गई।

जैसलमेरOct 22, 2024 / 08:32 pm

Deepak Vyas

pokaran
भणियाणा उपखंड क्षेत्र के इन्द्रानगर गांव में मंगलवार को दोपहर एक ट्रैक्टर ट्रॉली विद्युत तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्रॉली में भरी घास में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई करंट की चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार किसान आईदानराम अपने खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में ग्वार, बाजरा व अन्य फसल एवं घास भरकर ले जा रहा था। इन्द्रानगर गांव के पास कम ऊंचाई पर लगी विद्युत तारों के कारण ट्रॉली चपेट में आ गई। जिससे ट्रॉली में भरी घास ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते घास धूं-धूंकर जलने लगी। चालक आईदानराम ने सूझबूझ से तत्काल ट्रॉली में भरी घास व फसल को बीच सड़क ही खाली कर दिया। सूचना मिलने पर इन्द्रानगर के दीपाराम गेंवा तत्काल मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर आईदानराम का परिवार सवार था, लेकिन करंट प्रवाहित नहीं होने और सूझबूझ से ट्रॉली में भरी घास व फसल को खाली कर दिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। गांव के दीपाराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि ढीली व कम ऊंचाई पर लगी विद्युत तारों के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने ढीली तारों को कसने व ऊंचाई पर करने की मांग की है।

Hindi News / Jaisalmer / घास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो